Pawan Singh: पवन सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, बवाल है 'हाय हो दादा कईसन पियवा के चरितर बा 2.0'
Pawan Singh: पवन सिंह के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, बवाल है 'हाय हो दादा कईसन पियवा के चरितर बा 2.0'

Bhojpuri Sexy Video: पावर स्टार कहे जाने वाले भोजपुरी गाने के अभिनेता पवन सिंह का एक गाना आया है जो की ‘कईसन प‍ियवा के चरितर बा 2.0’ और आते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर 3.9 म‍िल‍ियन लोगो का प्यार मिल चुके हैं। इस गाने मे पावर स्टार और रानी का मज़ेदार डांस देखने को मिला है दर्शक ने खूब उठाया लुप्त। इसे गाने ने केवल लोगो के प्यार ही नही मिला बल्कि ये यूटूब पे ट्रेंडिंग न.01 पे चल रही हैं । इस गाने मे रानी पावन सिंह के साथ बरपुर रोमेन्स देखने को मिल रहा है दर्शक भी है मजे मे।

दर्शक के बीच एक पुरानी याद उमड़ गइ

इस गाने ने शोशल मीडिया पे आने के बाद से दर्शक के बीच एक पुरानी याद उमड़ गइ। जैसे की आपको बता दे 2012 मे रविकिशन और रानी चटर्जी सुपरहिट फिल्‍म भी आ चुकी है जिसकी लोकप्रियता काफी अधिक हुइ थी लोगो ने इसे बहुत प्यार दिया था इस गाने के बाद पावन सिंह ने ये कहा है की मेरे शुरू से ही भिजपुरी के लिए कुछ करना है भोजपुरी गाने को लोग ज्यादा से ज्यादा सुने और इसका लुपत उठाये। वैसे पावन सिंह ने हमेशा भोजपुरी के लिए बहुत परिश्रम किया है और पावन सिंह हमेशा से ही अपने फैंस के लिए हमेशा अच्छा करते है हमेशा एक नये रूप मे दिखते है

‘कईसन प‍ियवा के चरितर बा 2.0’

जैसे की आपको पता है ‘कईसन प‍ियवा के चरितर बा 2.0’ को पवन सिंह ने गाया है जबकि इसके बोल गीतकार शुभम मिश्रा जी ने लिखा हैं । म्‍यूजिक डायरेक्‍टर प्रियांशु सिंह जी हैं । इस गाने को प्यार मिलने का कारण कही ना कही इन सभी कार्यकर्ताओ का भी है इन सभी के देन से है इस गाने ने रिकॉर्ड टोड के यूटूब पे मात्र 24 घंटे मे ही 37 लाख लोगो ने देखा और इस गाने को ट्रेंडिंग मे पहुँचा दिया ।

 

डेली न्यूज़ 24 पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज...