Prachi Desai Birthday: 12 सितंबर 1988 के दिन गुजरात के सूरत में जन्मे प्राची देसाई को आज किसी भी खास पहचान की जरूरत नहीं है वह भी जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है जी हां आपको बता दे पंचगनी के सेट जो से कॉन्वेंट से स्कूलिंग करने वाली प्राची बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में मुकाम हासिल करना चाहती थी और वह इसमें कामयाब भी रहे उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने करियर पर रखा इसके बाद उन्हें बड़ी पहचान भी मिली।
इस शो से रखा था कदम
आपको बता दे की प्राची देसाई ने सीरियल से अपनी शुरुआत की थी जी हां कसम से में काम करके टीवी की दुनिया में प्राची ने पहला कदम रखा था, उसे वक्त उनकी उम्र में 17 साल की थी इस सीरियल में ही प्राची को घर-घर में मशहूर कर दिया था जब 3 साल बाद यह शो खत्म हुआ तो प्राची के पास ऑफिस की झड़ी लग गई।
Bhojpuri Song: खसोरी लाल ने अक्षरा पर लुटाया प्यार, वीडियो हो रहा है? वायरल!
और वह टीवी की दुनिया का जाना माना नाम बन गई वह डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में भी नजर आ चुकी है वह शो की विजेता बनी थी, इसके अलावा वह कुछ समय के लिए सीरियल कसौटी जिंदगी में भी नजर आई थी अगर उनकी पहली फिल्म की बात करें, तो उनकी पहले फिल्म धमाल थी और इस दौरान उन्होंने रॉक ओं फिल्म में काम करने का मौका भी मिला था साल 2008 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट रही थी जिसने प्राची के करियर में चार-चार लगा दिए थे।

इन फिल्मों में भी दिखाया
बता दे की प्राचीनी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी अदाकारी को दिखाया है, वह अब एक लाइफ पार्टनर तेरी मेरी कहानी ओंस अपऑन ए टाइम इन मुंबई कार्बन अजहर पुलिसगिरी के साथ-साथ ए में और में भी नजर आए, और अपनी अदाओं का जादू दिखाया हाल ही में उन्होंने फिल्म फौरन सिंह से ओट की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है।
अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राची देसाई का नाम बॉलीवुड के दिग्विजय डायरेक्टर में शुमार रोहित शेट्टी के साथ जुड़ चुका है, कहा जाता है कि जब दोनों रिलेशनशिप में आए उसे वक्त रोहित शेट्टी शादीशुदा थे एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब रोहित अपनी पत्नी माया शेट्टी और बच्चों को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए थे। हालांकि कुछ समय बाद रोहित अपने परिवार के पास लौट गए और उनका और प्राची का रिश्ता टूट गया।
- Bhojpuri Song: खसोरी लाल ने अक्षरा पर लुटाया प्यार, वीडियो हो रहा है? वायरल!
- Shilpi Raj: शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का ‘जीजा जी शाक बा’ मचा रहा धूम, इंटरनेट पर हो रहा वायरल
- Peddha Kapu Part 1 का ट्रेलर हुआ जारी देखे यहा नए जमाने की थ्रिलर में चमके विराट कर्ण