Skin Care Tips: दोस्तों आज के समय में स्किन प्रॉब्लम एक आम बात है.आजकल हर किसी को स्किन प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है चाहे वह लड़का हो लड़की.आज के समय में सभी को स्किन प्रॉब्लम होने का मुख्य कारण है पोल्यूशन.हवा के साथ उडती धुल,धुवां और गंदगी हमारे शरीर और चेहरे की स्किन पर बुरा प्रभाव डाल रही है.
इससे चेहरे पर पिम्पल और दाग धब्बे जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं.आज हम आपको ऐसे फेस पैक्स को बनाने की विधि बताने वाले हैं जिनके नियमित उपयोग आप आसानी से दाग धब्बों व कील मुहांसों से छुटकारा पा सकते हैं.
बेसन का फेस पैक(Skin Care Tips)
दोस्तों हर घर में बेसन का उपयोग तो होता ही है बेसन खाने में तो फायदेमंद है साथ ही यह आपकी स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.बेसन के बने फैसपेक को लगाने के बहुत इ फायदे होते हैं.जैसे बेसन में मौजूद गुण स्किन से टैनिंग हटाने, ऑयल रिमूव करने, डेड सेल्स को खत्म करने और डैमेज स्किन को रिपेयर करने में भी फायदेमंद होता है.

आइये जानें बेसन के फेसपेक का उपयोग कैसे करना है?
बेसन और टमाटर का फेसपैक
बेसन और टमाटर का फेसपैक बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में टमाटर का रस और चुटकी भर दालचीनी का पाउडर डालकर अच्छे से मिला लेना है.इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाना है ऑफ़ फिर ठन्डे पानी दे चेहरे को धो लेना है.
बेसन में उपस्थित एंटी ओक्सिडेंट गुणों के कारण यह फेसपैक मुहांसों को दूर करने में मददगार साबित होता है.लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि सेंसिटिव स्किन पर आपको दालचीनी के पाउडर का उपयोग नहीं करना है.
बेसन और दही का फेसपैक
इस फेसपैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में दही डालकर अच्छे से मिला लें.फिर इसे अपने चेहरे पर लगायें और 20 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो लें.
यह फेसपैक चेहरे पर लगाने से चेहरे की झाइयाँ और दाग धब्बे धीरे धीरे ख़त्म होने लगेंगे और आपके चेहरे का निखर बढ़ता जायेगा.
बस इस बात का ध्यान रखना है कि ये नुश्खे आयुर्वेदिक नुश्खे है इसलिए इसका रिजल्ट आपको तुरंत देखने को नहीं मिलेगा.अच्छे रिजल्ट पाने के लिए कम से कम 6 महीने तक आपको इस फेसपैक का उपयोग करना होगा.
और पढ़ें –
- बुढ़ापे में कैल्शियम की कमी से बचना है तो यह फूड्स करेंगे शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा
- Underarms के कालेपन को दूर करने के 3 आसान घरेलू नुस्खे