South India Movie Updates: यह पांच अंडररेटेड साउथ इंडिया की मूवी से उड़ जाएंगे आपके होश, चाहे ‘भूतकालम’ हो या ‘लव टुडे’ आज ही OTT पर देखिए
सुपरहिट फिल्में बाहुबली सीजन 1 और 2 के अलावा RRR के बाद साउथ फिल्मों ने पूरी दुनिया में अपनाइका लगी वर्चस्व जमा लिया है। सभी लोगों के सिर पर साउथ मूवी का क्रेज चढ़कर बोलता है। इन सभी के कारण साउथ फिल्मों के दर्शकों के लिए यह ज्यादा खुशखबरी की बात है। आपको बता दे कि इन सभी हिट फिल्मों के अलावा साउथ में और भी कई सारी अलग फिल्में हैं, जिनकी चर्चा बहुत कम होती है। तो आज हम ऐसी फिल्मों के बारे में ज्यादा विश्वास से जानेंगे।
और पढे
- Web Series: TVF की यह टॉप वेब सीरीज बिल्कुल भी ना करें मिस, इस पर मौजूद है देश की पहली वेब सीरीज
- Web Series: बिल्कुल मिस ना करें सुमित व्यास की यह 5 धमाकेदार वेब सीरीज
साउथ इंडस्ट्री के पांच मोस्ट अंडररेटेड फिल्में जिन्हें देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे
Thiruchitrambalam
तमिल भाषा में बनी हुई इस रोमांटिक, कॉमेडी इस फ़िल्म को फ़िल्म डायरेक्टर और राइटर Mithran R. Jawahar के द्वारा लिखा गया है। इस फिल्म में धनुष के साथ-साथ नित्या मेनन, राशि खन्ना, प्रकाश राज के अलावा प्रिया भवानी शंकर सहित अन्य कई कलाकार नजर आए हैं। फिल्म की कहानी डिलीवरी बॉय की होने के साथ-साथ एक दिलचस्प कहानी है।
Kadaisi Vivasayi
यह तमिल ड्रामा फिल्म एक मणिकंदन 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विजय सेतुपति और योगी बाबू करने के साथ-साथ फिल्म के द्वारा 85 साल का नल्लंदी नामक किसान दिखाया गया है। आपको बता दे की मणिकंदन ने इस फिल्म का राइटिंग, डायरेक्शन के साथ-साथ निर्माण भी किया है। इस फिल्म को बेस्ट तमिल फिल्म नेशनल का अवार्ड मिला है।
Bhootkaalam
Rahul sadasivan द्वारा लिखी गयी मलयालम भाषा की एक हॉरर फ़िल्म है। जिसमें एक मां और बेटा को दिखाया गया है। जो की एक घर में रहते हैं। लेकिन उसे घर में उनके अलावा भी कई लोग रहते हैं, जो किसी को भी दिखाई नहीं देते। इस फ़िल्म में लीड रोल रेवती और शने निगम ने करा है।
Yashod
इस तेलगू फ़िल्म के डायरेक्टर और राइटर हरि- हरीश जी हैं। इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु ने लीड रोल कर है। जिसके द्वारा आपको सरोगेसी से संबंधित कहानी दिखाई गई है। इसके अलावा अनेक कलाकार जैसे की मुरली शर्मा उन्नी मुकुंदन के अलावा वरलक्ष्मी सारथकुमार आदि भी नजर आए हैं।
Love Today
फिल्म लव टुडे के डायरेक्टर और लेखक प्रदीप रंगनाथन जी हैं। आपको बता दे की यह फ़िल्म एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म हैं। बात करें फिल्म के कलाकारों की तो रवीना रवि, योगी बाबू, सत्यराज के अलावा राधिका सारथकुमार भी नजर आई है