Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों को उज्जवल भविष्य देने का सपना हम सभी देखते हैं। ऐसे में बेटी के जन्म के बाद हम उसकी पढ़ाई और शादी के लिए पैसे बचाने लगते हैं। गौरतलब है कि हममें से ज्यादातर लोग अपना पैसा बचाकर बैंक में जमा करते हैं। बचत खाते में जमा पैसों पर हमें ब्याज के नाम पर नाम मात्र का रिटर्न मिलता है। आज के दौर में महंगाई की दर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में समय बीतने के साथ बैंक में जमा पैसों की कीमत घटती जा रही है !
Sukanya Samriddhi Yojana

ऐसे में अगर आप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने के लिए एक बेहतरीन योजना की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको किसी तरह के बाजार के जोखिम का सामना न करना पड़े। ऐसे में आप सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर शानदार रिटर्न मिल रहा है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से –
Sukanya Samriddhi Yojana में मिल रहा इतना ब्याज
SSY योजना में निवेश पर अभी 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आपको आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल के लिए खोली जाती है। वहीं माता-पिता को 15 साल तक ही बेटी के नाम पैसा जमा कराना होता है। सुकन्या समृद्धि योजना में आप 250 से 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं !
मैच्योरिटी के समय मिलेंगे 66 लाख रुपए
यदि आप 7.6 के आधार पर पुरानी ब्याज दर की गणना करते हैं, तो आप अपनी बेटी के नाम पर इस योजना ( Sukanya Samriddhi Scheme ) में हर साल 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश करते हैं। ऐसे में आप मैच्योरिटी के समय 65,93,071 रुपए जमा कर सकते हैं।ध्यान रहे कि सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल तक की बेटियां ही खाता खोल सकती हैं। योजना में जमा की अवधि 15 वर्ष है। और मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता है।
SSY खाते में आंशिक निकासी की सुविधा उपलब्ध
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। यदि आप बालिका के जन्म के तुरंत बाद खाता खोलते हैं, तो आप इस योजना में तब तक निवेश कर सकते हैं जब तक कि बालिका 15 वर्ष की नहीं हो जाती। इसके बाद बालिका की उम्र 18 वर्ष होने के बाद खाते में जमा कुल राशि का 50 प्रतिशत निकाल सकते हैं। वहीं, बालिका की उम्र 21 साल होने के बाद खाते से जमा पूरी रकम निकाल सकते हैं।
तीन जगहों पर टैक्स छूट मिलती है
एक निवेशक सुकन्या समृद्धि खाते में एक वर्ष में किए गए 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर छूट का लाभ उठा सकता है। इस योजना में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) EEE स्टेटस के साथ आती है। यानी तीन जगहों पर टैक्स छूट मिलती है। SSY योजना में निवेश की गई रकम पर टैक्स छूट मिलती है। इस योजना से अर्जित ब्याज भी कर मुक्त है। इसके अलावा मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स फ्री है। यह छूट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत मिलती है।
Post Office RD: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें 10 हजार का निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे 16 लाख
PM Kisan Samman Nidhi: किसानो के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी की 14वी क़िस्त की तारीख