Summer Car Care Tips: गर्मी के मौसम में यदि आप अपने कार्य की देखभाल नहीं करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि गर्मी के मौसम की कड़ी धूप से कार के पेंट और बॉडी पर बहुत बुरा असर पड़ता है.
इसी के साथ आपकी कार धूप में पार्क रहती है तो कार के अंदर का टेंपरेचर भी बढ़ जाता है. जो आगे चलकर आपको और आपकी कार को नुकसानदायक साबित हो सकता है.
Summer Car Care Tips
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गर्मियों के मौसम में आप अपनी कार की देखभाल कैसे कर सकते हैं. ताकि आपकी कार सालों साल तक खराब ना हो. इन कार केयर टिप्स (Summer Car Care Tips)को यदि आप फॉलो करते हैं तो आप भारी नुकसान से बच सकते हैं.
समय पर सर्विसिंग कराएं
यदि आप अपनी कार की सर्विसिंग समय पर नहीं कराते हैं तो आप एक बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. कार की कंपनी द्वारा बताए गए निर्धारित समय पर यदि आप कार की सर्विसिंग कराते हैं तो यह आपकी कार की लाइफ को बढ़ा सकता है.

गर्मियों में आपकी कार के एसी का ज्यादा उपयोग होता है इसलिए गर्मियों के आने से पहले अपनी कार के साथ ऐसी की सर्विसिंग जरूर करवाएं.
एयर फिल्टर साफ रखें
गर्मियों के मौसम में आंधी तूफान ज्यादा चलते हैं जिससे धूल मिट्टी बहुत ज्यादा उड़ती है. वातावरण में धूल मिट्टी के होने के कारण आपकी कार का एयर फिल्टर बहुत जल्दी गंदा हो जाता है.
इसलिए सर्विसिंग के दौरान कार के एयर फिल्टर को साफ जरूर करवाएं और यदि ज्यादा गंदा हो गया है तो उसे बदलवा दे. ऐसा करने से आप अपनी कार के इंजन को खराब होने से बचा सकते हैं.
छांव में करें पार्किंग
यदि आप अपनी कार को लेकर कहीं जाते हैं तो जहां तक संभव हो सके अपनी कार को छांव वाली जगह में जरूर पार्क करें.
आप अपनी कार को चीजें धूप में खड़ी करते हैं तो गर्मी की धूप कार के पेंट पर बुरा असर डालती है. इसी के साथ कार के अंदर का तापमान भी बहुत बढ़ जाता है. इसलिए कार को किसी पेड़ की छांव या ग्राउंड पार्किंग में पार्क करें.
कार मेंटेनेंस
कार को खरीदने से ज्यादा उस कार्य को मेंटेन करना मुश्किल होता है. अपनी कार को मेंटेन रखने के लिए समय-समय पर कार के इंजन की सर्विसिंग कराएं और इंजन ऑयल भी चेंज करवाएं.
कार के चारों टायर की एयर प्रेशर को भी चेक करवाएं और गर्मियों के मौसम में जहां तक हो सके कार के टायर में नाइट्रोजन गैस ही डलवाए. ऐसा करने से कार के टायर के गर्म होकर फटने के चांसेस बहुत हद तक कम हो जाते हैं.
इन कार केयर टिप्स(Summer Car Care Tips) को फॉलो करके आप अपनी कार को गर्मियों में खराब होने से बचा सकते हैं. ऐसा करने से आपकी कार सालों साल आपके साथ रहेगी और खराब भी बहुत कम होगी.
और पढ़ें –
- आइए जाने कार में एसी चलाने पर माइलेज पर कितना असर पड़ता है?
- कमाल की है नई महिंद्रा थार! यहाँ देखे थार की कीमत