Tvs Ronin Finance: आजकल हर कोई टू व्हीलर में प्रीमियम सेगमेंट की बाइक को लेना चाहता है। लेकिन बढ़ती कीमत को लेकर लेने से रह जाते हैं। अगर आप भी कम बजट में एक प्रीमियम और प्लासी लुक वाली बाइक लेना चाहते हैं तो,
ऐसे ग्राहकों के लिए TVS Ronin पर एक फाइनेंस ऑफर लगाया है, जिसे आप मात्र ₹25000 देकर कर ले जा सकते हैं।
आपको बता देना चाहते हैं कि यह गाड़ी कम बजट में काफी पावरफुल इंजन के साथ-साथ नए फीचर्स के साथ बनाए गए है। जिसमें आपको किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होगी, और नाहीं आपको ऐसा लगेगा कि इसमें पैसे की कटौती की गई है। तो आईए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में –
TVS Ronin का दमदार Engine
कंपनी ने इस गाड़ी को चलाने के लिए इसमें 225 सीसी का सिंगल सिलेंडर पावरफुल इंजन लगाया है। जो 20 bhp का मैक्सिमम पावर और 19 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह गाड़ी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसकी मदद से काफी अच्छी टॉक प्रोड्यूस होती है।

TVS Ronin का प्रीमियम Features
कंपनी ने इसको हार्ले स्टाइल में बनाया है, आगे में गोल आकर का हेडलाइट वहीं हेडलाइट के ऊपर सेमी डिजिटल मीटर कंट्रोल लगाया है। जिसमें गोल आकार का एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है, वही डिजिटल मीटर में आपको गियर पोजीशन, फ्यूल गेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड इंडिकेटर, नेविगेशन एसिस्ट, मैसेज अलर्ट, जैसे वार्निंग फ्लैश-लाइट दिखाई देंगे।
TVS Ronin में मिलने वाला माइलेज
बात करें माइलेज की तो टीवीएस कंपनी का दावा है, कि यह गाड़ी लगभग 1 लीटर पेट्रोल में 43 किलोमीटर तक का दूरी तय कर सकती है। हालांकि यह सड़क के अनुसार बदलते रहती है।
TVS Ronin का एक्स-शोरूम कीमत
जैसा कि इस गाड़ी को काफी प्रीमियम तरीके से डिजाइन किया है। तो टीवीएस कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपए एक्स शोरूम बबताई है। वही इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 1.7 लाख रुपए तक चली जाती है। यह कीमत आपके शहर के अनुसार बदलसकती है।

TVS Ronin का फाइनेंस प्लान
अभी के समय में लगभग सभी लोगों को कैश पेमेंट करने में काफी दिक्कत आती है, उसका कारण यह हो स्काट है की आपके हाथ में अभी उतना पैसा नहीं हो या फिर आपका बजट नहीं हो। लेकिन आप इस बाइक को लेना चाहते हैं, तो वैसे ग्राहकों के लिए कंपनी फाइनेंस प्लान चलती है, जिसमें आप कुछ रूपये डाउन पेमेंट कर इसे अपने घर ले जा सकते हैं।
आपको बता दे की TVS Ronin को किस्त पर खरीदने के लिए आपको कम से कम ₹25000 रूपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करना होगा। वही बाकी की राशि का बैंक के तरफ से लोन किया जाएगा, जिस पर 9.7 प्रतिशत का वार्षिक दर के तौर से ब्याज लिया जाएगा। इसके बाद बाकि की राशि का आप अपने तरीके से किफायती आसान किस्त में बदलवा सकते हैं।
और पढ़े :-
- एक बार फिरसे छाया 437Km की बेहतरीन रेंज के साथ Tata Nexon EV Max का परिचम, जल्द आ रही लाजवाब फीचर्स से लोडेड
- Hyundai ने पेश की 645Km की रेंज वाली Ioniq 5, धाकड़ लॉन्च के साथ मचाया बवाल, फीचर्स में दमदार
- जल्द आ सकती है Electric Bullet तगड़े अंदाज़ में, नए उमंग के साथ लाजवाब फीचर्स मात्र 2.60 लाख में
- मात्र एक चार्ज में 160 km का बवाल रेंज देने वाला Kyte Energy Magnum Pro, सस्ते दाम में रापचिक फीचर्स
- इस नवरात्री पर Mahindra ने किया बड़ा एलान 1.25 लाख रुपए की छुट में पाये बवाल SUV, सुनहरा मौका न गवाए