एक बार फिरसे छाया 437Km की बेहतरीन रेंज के साथ Tata Nexon EV Max का परिचम, जल्द आ रही लाजवाब फीचर्स से लोडेड
एक बार फिरसे छाया 437Km की बेहतरीन रेंज के साथ Tata Nexon EV Max का परिचम, जल्द आ रही लाजवाब फीचर्स से लोडेड

Tata Nexon EV Max: अभी के समय में टाटा मोटर्स लगातार सेफ्टी के मामले में चर्चे पर रहती है, लेकिन अब सेफ्टी के साथ-साथ टाटा ने इलेक्ट्रिक कारों की लाइनअप में Tata Nexon EV Max को पेश कर फिर से चर्चा का विषय बन चुकी है। कुछ समय पहले टाटा ने Nexon EV को पेश किया था। इस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद टाटा ने फिर से एक बड़ा फैसला लेकर Nexon EV Max को भारतीय बाजार में उतरने जा रही है।

आपको बता दे की टाटा द्वारा अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्टर्स के लीक्स के मुताबिक पता चला है, कि यह गाड़ी जल्द ही भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी। इसमें कई सारे बदलाव भी किए गए हैं वहीं फीचर्स भी फुली लोडेड है।

Tata Nexon EV Max में लाजवाब फीचर्स

टाटा द्वारा इसमें कई सारे आधुनिक फीचर्स लगाए गए हैं, जिसके बाद यह गाड़ी पूरी लोडेड बन जाती है। जैसे की 10 इंच का फुल HD डिजिटल कंसोल, पावरफुल AC वेंट्स, एंड्राइड ऑटो कारप्ले, साउंड प्रूफ केविन, फास्ट वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पावर विंडो, रियर डिफॉगर, 360 व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट कोलाइजन सेंसर, जैसे आधुनिक फीचर्स दिया गया है।

Tata Nexon EV Max की बैटरी

बात करें इसकी बैटरी की तो टाटा ने इसकी लंबी राइटिंग के लिए 41 Kwh का पावरफुल बैटरी लगाया है, जिसकी मदद से यह गाड़ी लगभग 142 Bhp का मैक्सिमम पावर और 215 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है। वही बात करें इसके चार्जिंग की तो कंपनी का दावा है की, यह गाड़ी 0% से 50% मात्र 52 मिनट में हो सकती है।

Tata Nexon EV Max की लम्बी रेंज

जैसा की Tata Nexon EV Max में काफी पावरफुल बैटरी का उपयोग किया गया है। तो इस बैटरी को लेकर टाटा का कहना है, कि यह गाड़ी लगभग 437 किलोमीटर की लंबी दूरी मात्र एक चार्ज में तय कर सकती है। साथ ही टाटा ने इसमें री-जेनरेटिंग पावर का भी ऑप्शन दिया है, जिसकी मदद से यह गाड़ी लगभग 50 किलोमीटर की एक्स्ट्रा रेंज को ऐड कर देती है।

एक बार फिरसे छाया 437Km की बेहतरीन रेंज के साथ Tata Nexon EV Max का परिचम, जल्द आ रही लाजवाब फीचर्स से लोडेड
Tata Nexon EV Max

Tata Nexon EV Max की कीमत

टाटा ने इन सभी तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए, इसे काफी किफायती कीमत में लॉन्च करने वाली है। जैसा कि पहले वाली Nexon EV की तुलना में इसको लगभग 3.2 लाख रुपए महंगा किया गया है। वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 16.5 लाख रुपए बताई गई है।

और पढ़े :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *