Amazfit Balance Smartwatch: फास्ट टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स लॉन्च किया जा रहे हैं जो बेहतरीन टेक्निकल और फीचर्स क्वालिटी के साथ पेश किए जा रहे हैं। आज के समय में अपनी एक्टिविटी को बढ़ते समय के साथ मिलाने के लिए वॉच का होना जरूरी है क्योंकि यह स्मार्ट और टेक्नोलॉजी की दुनिया और स्मार्ट वॉच का जमाना चल ही रहा है। स्मार्ट वॉच आज के समय में एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक आइटम है जो काफी सारे स्मार्ट फैसिलिटी और हाईटेक फीचर्स के साथ आती है। एक फेमस ब्रांड अमेजफिट ने अपनी एक लग्जरी स्मार्ट वॉच को हाईटेक फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है। इसका नाम Amazfit Balance है।
Amazfit Balance Smartwatch
यह बेहतरीन स्मार्टवॉच अमेजफिट की नई स्मार्टवॉच है जिसे हाल ही में भारत में लांच कर दिया गया है यह स्मार्टवॉच बेहद जबरदस्त डिजाइन के साथ तैयार की गई है। इस स्मार्टवॉच में काफी सारे टेक्निकल फीचर्स दिए जा रहे हैं, यह वॉच बॉडी के साथ साथ ब्रेन से भी कनेक्ट हो सकती है। इसमें काफी सारे बेहतरीन मोड्स और फैसिलिटी मिल रही है। आइए Amazfit की शानदार बैलेंस स्मार्टवॉच में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करते हैं।
Amazfit Balance Smartwatch Features
आपको बता दे कि Amazfit की लक्जरी Balance स्मार्टवॉच में मिलने वाले फीचर्स देखे तो इस वॉच में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले 480 x 480 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60hz रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है। यह डिस्पले 1500 nits की पीक ब्राइटनेस और ऑटो ब्राइटनेस एडजस्टमेंट सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टवॉच में टेंपर्ड ग्लास, एंटीग्लेर, ग्लास बेजल्स और एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग भी दी जा रही है।
इस Amazfit Balance स्मार्टवॉच में हेल्दी और ट्रैकिंग फीचर्स दिए जा रहे हैं जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स भी दिए जा रहे है। इसके साथ ही इस वॉच में अपग्रेड ड्यूल एलईडी और 8PD बायोट्रेकर 5.0ppg बायोमेट्रिक ऑप्टिकल सेंसर को चलाने के लिए इसमें मेंटल रिकवरी इंडिकेटर्स वाले फंक्शन दिए जा रहे है।
Amazfit Balance Smartwatch Personal Coach Feature
इस शानदार स्मार्टवॉच में पर्सनल कोच की फैसिलिटी भी मिलती है इसमें आपको एक रेडीनेस फीचर्स दिए जा रहा है जो आपको हर रोज सुबह एक स्कोर देता है जिससे आपके स्पेसिफिक स्लीप इंडिकेटर में आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति के इफेक्ट के बारे में पता चलेगा। यह स्मार्टवॉच Zepp OS 3.0 पर भी वर्क करती है इसमें एक जैप कोच फीचर शामिल होता है जो आपको पर्सनलाइज्ड ट्रेनिंग प्लांस देगा। इस जैप कोच से आप AI चैट फीचर के जरिए बात भी कर सकते हैं जिससे आप अपने स्पोर्ट्स रिलेटेड सवाल और इंटरएक्टिव कोचिंग देने के लिए जनरेटिव AI और बड़े लैंग्वेज मॉडल का यूज देखने को मिलता है।
Amazfit Balance Smartwatch Voice Assistant Feature
Amazfit Balance स्मार्टवॉच में नया कॉम्पोजिशन मेजरमेंट फीचर दिया जा रहा है जो आपकी कलाई से ही आपके शरीर का फैट प्रतिशत, स्केलेटल मसल्स, मसल्स, वाॅटर, बोन मास, प्रोटीन, BMI और बेसल मेटाबॉलिज्म के जैसे बेहतरीन और शानदार पैरामीटर को नापने के की फैसिलिटी दी जा रही है। इस बेहतरीन स्मार्टवॉच में बेहतरीन ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए स्पीकर और माइक दिया जा रहा है साथ ही इसमें अमेजन एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है।
Amazfit Balance Smartwatch Battrey
इस शानदार स्मार्टवॉच में बेस्ट कनेक्टिविटी फीचर दिया जा रहा है जिसमें 4G, GPS, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, स्मार्ट ऐप नोटिफिकेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है। इस वॉच में बेहद दमदार 475mAh की बैटरी दी जा रही है जो एक बार पूरी तरह चार्ज करने के बाद 14 दिनो तक चलती है साथ ही बैटरी सेवर मोड पर इसे 25 दिनो तक चलाया जा सकता है।
Amazfit Balance Smartwatch Price
Amazfit Balance स्मार्टवॉच में आपको बेहतरीन कलर ऑप्शन मिलने जा रहे हैं जो सनसेट ग्रे और मिडनाइट कलर्स के साथ आती है और इस वॉच की कीमत 24,999 रुपए में आती है। इस वॉच को आप अमेजफिट इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
कंक्लुजन
Amazfit Balance स्मार्टवॉच को आप बेहद शानदार और दमदार फीचर्स के साथ पेश की गई है। इस वॉच में काफी सारे हाईटेक और हेल्थ फीचर दिए जा रहे है। इस वॉच को आप फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें :-
- Acer ने मार्केट में उतारा नया Acer Swift Go 14 Laptop, जानिए इसकी खासियत
- Motorola Edge 50 Ultra 5G: मात्र बस इतनी कीमत में घर ले जाए ये शानदार स्मार्टफोन, देखे
- 11 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 7700mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei MatePad SE 11
- HTC U24 Pro ने की 50MP कैमरा और 60W फास्ट चार्जिंग के साथ धमाकेदार वापसी
- फिजेट स्पिनर डिजाइन वाले इनोवेटिव Cyberstud Spin ईयरबड्स, मिलेगी 70 घंटे की बैटरी लाइफ