Apple के नए Beats Solo Buds और Solo 4 हुए लांच, देखें कीमत और फीचर्स

Avatar

By Harsh

Published on:

Beats Solo Buds
WhatsApp Redirect Button

Beats Solo Buds: दोस्तों आप यह तो जानते हैं कि एप्पल एक जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो कि अपने इयर फोंस और इयरबड्स भी लॉन्च करती है। हाल फिलहाल में ऐपल ने एक नए इयरबड्स को लांच किया है। ऐपल ने अभी हाल ही में नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Beats Solo Buds और Beats Solo 4 शामिल हैं। इन इयरबड्स की एक खास बात यह है कि यह एप्पल के अलावा एंड्राइड स्मार्टफोन के साथ भी कनेक्ट हो सकती है।

Beats Solo Buds

दोस्तों केवल एक ही नहीं कंपनी के द्वारा 2 ईयर बर्ड्स को लांच किया गया है जिसमें Beats Solo Buds और Beats Solo 4 को एक साथ लांच किया गया है। इन दोनों ही इयरबड्स में काफी ज्यादा अंतर है । यदि आप हाल फिलहाल में एक अच्छे इयरबड्स की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में और भी ज्यादा जानकारी और उनकी कीमत के बारे में।

Beats Solo Buds
Beats Solo Buds

Beats Solo Buds Features

दोस्तों हाल ही में लॉन्च की गई इन इयरबड्स के फीचर्स की बात की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Beats Solo Buds वायरलेस इयरफोन्स हैं जो शानदार साउंड और बढ़िया फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें कंपनी ने ड्यूल लेयर ड्राइवर्स और लेजर कट वेंट्स दिए हैं, जो बेहतर ऑडियो क्वालिटी को तैयार करते हैं।

Beats Solo Buds की विशेषताएँ और कीमतें

इतना ही नहीं इसमें और भी विशेषताएं है।ये इयरफोन्स वन-टच पेयरिंग के साथ आते हैं और ‘b’ बटन फीचर के साथ आते हैं, जो म्यूजिक कंट्रोल, वॉल्यूम नियंत्रण और कॉलिंग को सुविधाजनक बनाता है। इनकी बैटरी लाइफ 18 घंटे है और ये USB Type-C कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। इनकी कीमत 79.99 डॉलर(करीब 6,700 रुपये) है और ये जून से उपलब्ध होंगे।

Beats Solo 4 Features and Price

इसी के साथ-साथ Beats Solo 4 को भी लॉन्च किया गया है। के बारे में बात की जाए तो Beats Solo 4 हेडफोन्स 40mm के ड्राइवर्स के साथ आते हैं और Spatial Audio फीचर का समर्थन करते हैं। ये भी ‘b’ बटन फीचर के साथ आते हैं और उपयोगकर्ताओं को वॉइस असिस्टेंट को ऐक्टिवेट करने की सुविधा भी देते हैं। इनकी बैटरी लाइफ 50 घंटे है और 10 मिनट की चार्जिंग में ये 5 घंटे का प्लेबैक ऑफर करते हैं। इनकी कीमत 199.99 डॉलर (करीब 16,700 रुपये)है और ये मई से उपलब्ध होंगे।

Beats Solo Buds
Beats Solo Buds

कंक्लुजन

Apple के नए ऑडियो प्रोडक्ट्स बेहतरीन साउंड क्वालिटी और बैटरी लाइफ के साथ आते हैं, जो उपयोगकर्ताओं के लिए एक अच्छा आप्शन साबित हो सकता है। इनकी सेल जल्द ही शुरू होगी, तो इन्हें खरीदने से पहले अपनी आवश्यकताओं के अनुसार ध्यान से देखें।

दोस्तों Beats Solo Buds और Beats Solo 4 की और भी ज्यादा डिटेल जानकारी आपको ऑफिशल वेबसाइट में देखने के लिए मिल जाएगीऔर लॉन्च के पश्चात क्या आपके नजदीकी रिटेल स्टोर में भी उपलब्ध करा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Avatar

Harsh

Leave a Comment