Asus ROG Phone 9 FE गेमिंग स्मार्टफोन 16GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ हुई लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Asus ROG Phone 9 FE Price: गेमिंग स्मार्टफोन के मामले में Asus के स्मार्टफोन को लोग ज्यादा पसंद करते है। Asus ने ग्लोबल मार्केट में नए गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 9 FE को लॉन्च कर दिया है। 

Asus ROG Phone 9 FE के इस स्मार्टफोन को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस गेमिंग स्मार्टफोन पर हमें 16GB तक RAM और 32MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। चलिए Asus ROG Phone 9 FE Specifications के बारे में जानते है। 

Asus ROG Phone 9 FE Price 

Asus ROG Phone 9 FE Price 
Asus ROG Phone 9 FE Price

Asus ROG Phone 9 FE Smartphone को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। ये Gaming Smartphone अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, यदि कीमत की बात करें। तो इस गेमिंग स्मार्टफोन के 16GB RAM और साथ ही 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत THB 29,990 है, जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹77,500 के करीब होता है। 

Asus ROG Phone 9 FE Display 

Asus ROG Phone 9 FE के इस गेमिंग स्मार्टफोन पर हमें Asus के तरफ से काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। अब यदि Asus ROG Phone 9 FE Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.78” का AMOLED LTPO डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा AMOLED LTPO डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है।  

यह भी पढ़ें  अब Vivo की पुंगी बजाने आया Samsung Galaxy F34 5G एक शानदार बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन, जानें

Asus ROG Phone 9 FE Specifications 

Asus ROG Phone 9 FE Specifications 
Asus ROG Phone 9 FE Specifications

Asus ROG Phone 9 FE के इस स्मार्टफोन पर हमें Asus के तरफ से सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि Asus ROG Phone 9 FE Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 

Asus ROG Phone 9 FE Camera

Asus ROG Phone 9 FE Camera 
Asus ROG Phone 9 FE Camera

Asus के इस स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Asus ROG Phone 9 FE Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर हमें 32MP सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें  शानदार रेंज के साथ Bajaj और Honda का नाम मिट्टी मे मिलाने आया OLA का न्यू Scooter, देखे कीमत

Asus ROG Phone 9 FE Battery  

Asus ROG Phone 9 FE Gaming Smartphone पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी दमदार Battery भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Asus ROG Phone 9 FE Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5500mAh की बैटरी दी गई है। जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। 

Read More: 

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।