HMD Skyline Specifications: HMD ने ग्लोबल मार्केट में हाल ही में HMD Skyline को लॉन्च किया था। अब HMD आपने HMD Skyline को 12GB तक RAM और 108MP कैमरा के साथ भारत में भी लॉन्च करने वाले है। चलिए HMD Skyline Specifications और कीमत के बारे में जानते है।
HMD Skyline Launch Date In India
HMD ने HMD Skyline स्मार्टफोन का टीजर रिलीज कर दिया है। यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में तो लॉन्च हो गया है, लेकिन भारत में HMD Skyline Launch Date के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है। कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन को इसी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
HMD Skyline Price
HMD Skyline Price की यदि बात करें, तो क्यूंकि HMD Skyline स्मार्टफोन अभी तक भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है इस कारण इस स्मार्टफोन के प्राइस के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आया है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत ग्लोबल मार्केट में ₹42,000 के करीब है। लेकिन भारत में इस स्मार्टफोन को ₹30,000 से ₹35,000 के अंदर लॉन्च किया जा सकता है।
HMD Skyline Display
HMD Skyline एक मिड रेंज सेगमेंट में आने वाला दमदार स्मार्टफोन है। इस 5G स्मार्टफोन पर HMD के तरफ से हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले दिया गया है। यदि HMD Skyline Display साइज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.56” का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 144Hz Refresh Rate के साथ आता है।
HMD Skyline Specifications
HMD Skyline एक बहुत ही पावरफुल 5G स्मार्टफोन है। HMD के इस स्मार्टफोन पर हमें HMD के तरफ से काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। यदि HMD Skyline Specifications की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 12GB तक RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है।
HMD Skyline Camera
फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए इस 5G स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि HMD Skyline Camera की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। जो की 108MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है। वहीं फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा सेटअप भी दिया गया है।
HMD Skyline Battery
HMD Skyline 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ जबरदस्त कैमरा सेटअप और दमदार Specifications ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि HMD Skyline Battery की बात करें, तो HMD Skyline के इस दमदार 5G स्मार्टफोन पर हमें 4600mAh का बढ़ा बैटरी देखने को मिल जाता है। जो की 33 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। HMD का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 OS के साथ आता है।
-
- Infinix Hot 50i स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 12GB RAM के साथ Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- सिर्फ ₹7999 में Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ 50MP कैमरा
- 8GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत