12GB तक RAM और 6000mAh बैटरी के साथ Honor Play 60m हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Honor Play 60m Price: Honor ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट में आपने नए 5G स्मार्टफोन Honor Play 60m को 12GB तक RAM और 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। चलिए Honor Play 60m Specifications और साथ ही Honor के इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में भी जानते है।

Honor Play 60m Price 

Honor Play 60m स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आया है। तो यदि Honor Play 60m Price की बात करें। तो इस 5G स्मार्टफोन को Honor ने 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है।

Honor Play 60m Price 

इस 5G स्मार्टफोन के 6GB RAM 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1699 युआन है, जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹19,862 के करीब होता है। और 8GB RAM 256GB स्टोरेज की कीमत 2199 युआन है, जो भारतीय रुपए यानी INR के हिसाब से ₹25,700 के करीब होता है। वहीं इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 2599 युआन है। जो INR के हिसाब से लगभग ₹30,382 होता है। 

यह भी पढ़ें  12GB RAM के साथ iQOO Z9s 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगी दमदार स्पेसिफिकेशंस

Honor Play 60m Display 

Honor Play 60m के इस स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज प्राइस में प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। वहीं यदि इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.61” का बढ़ा सा TFT LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह 5G स्मार्टफोन Ink Rock Black, Jade Dragon Snow और साथ ही Morning Glow Gold कलर के साथ उपलब्ध है। 

Honor Play 60m Specifications 

Honor Play 60m Specifications 
Honor Play 60m Specifications

Honor Play 60m के इस स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज प्राइस में सिर्फ 5G नेटवर्क की सुविधा ही नहीं, बल्कि काफी दमदार Performance भी देखने को मिलता है। तो यदि Honor Play 60m Specifications की बात करें, तो हमें MediaTek के तरफ से Dimensity 6300 का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 12GB तक RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  50MP कैमरा और 12GB तक RAM के साथ Moto G55 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Honor Play 60m Camera 

Honor Play 60m Camera 
Honor Play 60m Camera

Honor Play 60m के इस स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल Performance के साथ इसके फ्रंट और बैक पर काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। यदि Honor Play 60m Camera की बात करें, तो इसके बैक पर हमें 13MP का सिंगल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

Honor Play 60m Battery 

Honor Play 60 के इस 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Honor Play 60m Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6000mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़ें  Hulk जैसे दमदार प्रोसेसर और 5630mAH बैटरी के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ Oppo Find X8 5G, मिलेगा 12GB रैम

Read More: