Honor Play 9T Specifications: Honor ने 12GB तक RAM और साथ ही 50MP तक कैमरा के साथ आपने नए दमदार स्मार्टफोन Honor Play 9T को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को चीनी स्मार्टफोन मार्केट में मिड रेंज बजट में लॉन्च कर दिया है। चलिए Honor Play 9T Price और साथ ही इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है।
Honor Play 9T Price
Honor Play 9T स्मार्टफोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, यह स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। यदि Honor Play 9T Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को चीनी स्मार्टफोन मार्केट में तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।
Honor Play 9T के 8GB RAM 128GB स्टोरेज की कीमत ¥999 है, जो भारतीय रुपय के अनुसार ₹11,800 के करीब है। और 8GB RAM 256GB स्टोरेज की कीमत ¥1099 है, जो INR के अनुसार ₹13 हजार के करीब होता है। वहीं 12GB RAM 256GB स्टोरेज की कीमत ¥1299 (लगभग ₹15,300) है।
Honor Play 9T Display
Honor Play 9T Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.77” का एचडी प्लस TFT डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Honor Play 9T Specifications
Honor Play 9T एक मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें काफी दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। यदि Honor Play 9T Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।
Honor Play 9T Camera
Honor Play 9T पर दमदार Performance के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। यदि Honor Play 9T Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। जो 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में हमें 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।
Honor Play 9T Battery
Honor Play 9T Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6000mAh की बढ़ी बैटरी देखने को मिलता है। जो की 35 Watt के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। वहीं OS की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिक ओएस 8 का OS देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन पर 2 दिन का बैटरी बैकअप भी मिल जाता है।
- Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ realme P2 Pro 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च
- 12GB RAM के साथ Vivo T3 Ultra 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- iQOO Z9 Turbo+ स्मार्टफोन का लॉन्च टाइमलाइन आया सामने, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 16GB तक RAM और 48MP कैमरा के साथ Infinix Hot 50 5G हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस