108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Honor X70i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Souradeep

Published on:

Follow Us

Honor X70i Price: चीनी स्मार्टफोन मार्केट में Honor कंपनी के स्मार्टफोन्स को लोग काफी पसंद करते है। Honor ने चीनी मार्केट में आपने X सीरीज के नए स्मार्टफोन Honor X70i को 108MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। चलिए Honor X70i Specifications और साथ ही इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में भी अच्छे से जानते है। 

Honor X70i की कीमत  

Honor X70i Price
Honor X70i Price

Honor X70i एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आया है। तो अब यदि Honor X70i Price की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ चीन में लॉन्च किया गया है। 

इसके 8GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत 1399 युआन है। जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹15,800 के करीब होता है। वहीं इस मिड रेंज स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1899 युआन है। जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹21,500 के करीब होता है। 

Honor X70i की डिस्प्ले

Honor X70i के इस स्मार्टफोन पर मिड रेंज प्राइस के अनुसार हमें काफी प्रीमियम डिजाइन और साथ ही बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलता है। तो यदि Honor X70i Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.7” का बढ़ा सा फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 120Hz तक Refresh Rate को सपोर्ट भी करता है। 

Honor X70i स्पेसिफिकेशंस

Honor X70i Specifications
Honor X70i Specifications

Honor X70i स्मार्टफोन पर हमें Honor के तरफ से पावरफुल प्रदर्शन देखने को मिलता है। तो यदि Honor X70i Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर काफी पावरफुल Performance के लिए MediaTek के तरफ से Dimensity 7025 Ultra का प्रोसेसर दिया गया है। जो 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

Honor X70i की कैमरा 

Honor X70i Camera
Honor X70i Camera

Honor X70i के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा भी देखने को मिल जाता है। Honor X70i Camera की बात करें, तो इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा और वहीं इसके बैक पर 108MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 

Honor X70i की बैटरी

Honor X70i Battery की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ 108MP का कैमरा और पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। यदि Honor X70i Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6,000mAh का बढ़ा सा बैटरी दी गया है। जो 35W तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। वहीं OS की यदि बात करें, तो Android 15 पर आधारित MagicOS 9.0 OS देखने को मिलता है। 

ये भी पढ़ें :