108MP कैमरा और 12GB RAM के साथ Honor X9c भारत में जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

DailyNews24

Stay Updated With the Latest News Anytime, Anywhere!

Honor X9c Price – Honor ने कुछ समय पहले अपने नए 5G स्मार्टफोन Honor X9c को मिड रेंज प्राइस में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। अब यह स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारत में भी लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन पर हमें 108MP कैमरा और 12GB RAM देखने को मिलता है। तो चलिए Honor X9c Specifications के बारे में जानते है।  

Honor X9c Price     

Honor X9c स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। अब यदि Honor X9c Price के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत INR के हिसाब से ₹30,000 के करीब है। 

Honor X9c Price
Honor X9c Price

Honor X9c Display   

Honor X9c 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज प्राइस में फ्लैगशिप सेगमेंट के जैसा फीचर्स और Performance देखने को मिल जाता है। यदि Honor X9c Display की बात करें, तो 6.78” का कर्व्ड OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। और यह बढ़ा सा डिस्प्ले 120Hz तक Refresh Rate के साथ आता है।

Honor X9c Specifications    

Honor X9c Specifications 
Honor X9c Specifications

Honor X9c के इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर सिर्फ प्रीमियम डिजाइन और बढ़ा सा OLED डिस्प्ले ही नहीं बल्कि इसी के साथ हमें काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। Honor X9c Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12GB तक RAM और साथ ही 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। 

Honor X9c Camera     

Honor X9c Camera 
Honor X9c Camera

फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए Honor के इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर काफी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Honor X9c कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा और वहीं इसके बैक पर 108MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Honor X9c Battery     

Honor X9c 5G के इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ जबरदस्त कैमरा सेटअप और पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि बढ़ा सा बैटरी पैक भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Honor X9c Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6600mAh का बढ़ा सा बैटरी दिया गया है। और बढ़ा सा बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट भी करता है। 

Read More: 

Dailynews24 App

Dailynews24 App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें। यहां रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और वीडियो शॉर्ट न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए।

ऐप खोलें
Responsive Sticky Footer Ad (70px Height)