Ghibli Style Photos कैसे बनाएं: इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई ट्रेंड चलता रहता है, अभी इंटरनेट पर Ghibli स्टाइल इमेज का ट्रेड चल रहा है। सेलिब्रिटीज से लेकर के हर कोई अभी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, FB पर Ghibli इमेज शेयर कर रहे है।
आप भी यदि आपके लिए Ghibli स्टाइल इमेज बनाना चाहते है, लेकिन आप यदि नहीं जानते कि खुदका Ghibli स्टाइल इमेज कैसे बनाएं। तो आप AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके काफी आसानी से खुदका या दूसरों का Ghibli इमेज बना सकते है।
Ghibli Image कैसे बनाएं? (Grok AI के मदद से)

Ghibli इमेज अभी काफी Trend पर चल रहा है, और आप भी चाहे तो खुदका Ghibli स्टाइल इमेज आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके इस Trend का हिस्सा बन सकते है। तो चलिए खुदका Ghibli स्टाइल इमेज कैसे बनाएं के तरीके के बारे में अच्छे से जानते है –
- खुदका Ghibli स्टाइल इमेज बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपके X यानी Twitter अकाउंट को Open करना होगा। उसके बाद Grok AI के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Groke AI के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Attach के ऑप्शन पर क्लिक करके उस इमेज को Upload करना होगा, जिस इमेज का Ghibli इमेज बनाना चाहते है।

- Image को अटैच करने के बाद आपको एक Prompt लिखना होगा, जो “Show me in Studio Ghibli style” है। इस Prompt को लिखकर आपको सबमिट करना होगा।
आप जिस इमेज को Ghibli इमेज में Convert करना चाहते है, उसे अटैच करके Prompt को लिखकर Submit करने के बाद Ghibli स्टाइल इमेज आपका तैयार हो जाएगा। इस तरीके से आप बिल्कुल ही फ्री में Grok AI का इस्तेमाल करके Ghibli इमेज बना सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो ChatGPT का इस्तेमाल करके भी ऐसा Ghibli इमेज आसानी से बना सकते है, लेकिन इसके लिए ChatGPT-4o का इस्तेमाल करना होगा जो Paid है।
Read More:
- सिर्फ ₹6,999 में Lava Shark हुआ लॉन्च, 8GB RAM के साथ 50MP कैमरा
- 7300mAh बैटरी, 12GB RAM के साथ Vivo T4 5G जल्द होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 16GB RAM और 6500mAh बैटरी के साथ Vivo Y39 5G जल्द भारत में होगी लॉन्च, जाने कीमत
- 12GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 60 Fusion इस दिन होगी लॉन्च