Ghibli Style Photos तेजी से हो रहा है वायरल, जाने कैसे बना सकते हैं Ghibli स्टाइल इमेज

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Ghibli Style Photos कैसे बनाएं: इंटरनेट पर आए दिन कोई न कोई ट्रेंड चलता रहता है, अभी इंटरनेट पर Ghibli स्टाइल इमेज का ट्रेड चल रहा है। सेलिब्रिटीज से लेकर के हर कोई अभी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, FB पर Ghibli इमेज शेयर कर रहे है। 

आप भी यदि आपके लिए Ghibli स्टाइल इमेज बनाना चाहते है, लेकिन आप यदि नहीं जानते कि खुदका Ghibli स्टाइल इमेज कैसे बनाएं। तो आप AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके काफी आसानी से खुदका या दूसरों का Ghibli इमेज बना सकते है। 

Ghibli Image कैसे बनाएं? (Grok AI के मदद से)

Ghibli Style Image कैसे बनाएं?
Ghibli image kaise banaye

Ghibli इमेज अभी काफी Trend पर चल रहा है, और आप भी चाहे तो खुदका Ghibli स्टाइल इमेज आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके इस Trend का हिस्सा बन सकते है। तो चलिए खुदका Ghibli स्टाइल इमेज कैसे बनाएं के तरीके के बारे में अच्छे से जानते है – 

  • खुदका Ghibli स्टाइल इमेज बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपके X यानी Twitter अकाउंट को Open करना होगा। उसके बाद Grok AI के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • Groke AI के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपको Attach के ऑप्शन पर क्लिक करके उस इमेज को Upload करना होगा, जिस इमेज का Ghibli इमेज बनाना चाहते है। 
यह भी पढ़ें  12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ Realme Neo 7X 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत
Groke AI
Groke AI
  • Image को अटैच करने के बाद आपको एक Prompt लिखना होगा, जो “Show me in Studio Ghibli style” है। इस Prompt को लिखकर आपको सबमिट करना होगा। 

Show me in Studio Ghibli style

आप जिस इमेज को Ghibli इमेज में Convert करना चाहते है, उसे अटैच करके Prompt को लिखकर Submit करने के बाद Ghibli स्टाइल इमेज आपका तैयार हो जाएगा। इस तरीके से आप बिल्कुल ही फ्री में Grok AI का इस्तेमाल करके Ghibli इमेज बना सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो ChatGPT का इस्तेमाल करके भी ऐसा Ghibli इमेज आसानी से बना सकते है, लेकिन इसके लिए ChatGPT-4o का इस्तेमाल करना होगा जो Paid है। 

यह भी पढ़ें  सिर्फ ₹13,999 की सस्ती कीमत मे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Motorola G64 5G, जल्दी करे

Read More: