सिर्फ ₹8,000 में HTC Wildfire E5 Plus हुआ लॉन्च, 6GB RAM के साथ 50MP कैमरा

Souradeep

Updated on:

Follow Us

HTC Wildfire E5 Plus Price: ग्लोबल मार्केट में HTC ने आपने नए स्मार्टफोन HTC Wildfire E5 Plus को 6GB RAM, 50MP कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ सस्ते कीमत पर लॉन्च कर दिया है। चलिए HTC Wildfire E5 Plus Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

HTC Wildfire E5 Plus Price 

HTC Wildfire E5 Plus एक दमदार बजट स्मार्टफोन है, इस बजट स्मार्टफोन को HTC ने अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया है। अब यदि इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें, तो इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार लगभग ₹8,130 के करीब है। 

HTC Wildfire E5 Plus Price 
HTC Wildfire E5 Plus Price

HTC Wildfire E5 Plus Display 

HTC के इस नए स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। यदि इस Budget Smartphone के Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.74” का बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 90Hz Refresh Rate के साथ आता है। 

HTC Wildfire E5 Plus Specifications 

HTC Wildfire E5 Plus Specifications 
HTC Wildfire E5 Plus Specifications

HTC Wildfire E5 Plus स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस सेगमेंट के अनुसार काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। यदि HTC Wildfire E5 Plus Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Unisoc T606 का प्रोसेसर दिया गया है। जो कि 6GB RAM 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें  आधे दाम में मिल रहा है 200MP कैमरे वाला Samsung स्मार्टफोन, जाने डिटेल्स

HTC Wildfire E5 Plus Camera 

सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए भी इस बजट स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर हमें दमदार Performance देखने को मिलता है। तो यदि HTC Wildfire E5 Plus Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP ड्यूल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

HTC Wildfire E5 Plus Battery 

HTC के इस नए बजट स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ पावरफुल बैटरी भी देखने को मिलता है। यदि HTC Wildfire E5 Plus Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बढ़ा सा दमदार बैटरी दिया गया है।

यह भी पढ़ें  लूट ऑफर, खरीदे 50MP का कैमरा तथा 256GB स्टोरेज वाला Motorola का धाकड़ फोन, कीमत सिर्फ इतना

Read More: 

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।