6620mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ Huawei Nova Y73 हुआ लॉन्च

Published on:

Follow Us

Huawei Nova Y73 Price: Huawei ने ग्लोबल मार्केट में आपने Nova सीरीज के नए स्मार्टफोन Huawei Nova Y73 को 8GB RAM और 6620mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। लेकिन अभी इसके कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। चलिए Huawei Nova Y73 Specifications के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है। 

Huawei Nova Y73 Display 

Huawei Nova Y73 एक बहुत ही पावरफुल स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। यदि Huawei Nova Y73 डिस्प्ले की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Huawei Nova Y73 Specifications 

Huawei Nova Y73 Specifications 
Huawei Nova Y73 Specifications

Huawei Nova Y73 के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Huawei Nova Y73 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Kirin 710A प्रोसेसर दिया गया है। जो 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

Huawei Nova Y73 Camera 

Huawei Nova Y73 Camera 
Huawei Nova Y73 Camera

Huawei Nova Y73 स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो यदि Huawei Nova Y73 Camera की बात करें, तो इसके बैक पर फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। और वहीं फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है। 

Huawei Nova Y73 Battery 

Huawei Nova Y73 के इस स्मार्टफोन पर हमें जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ साथ बढ़ा सा दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Huawei Nova Y73 Battery की बात करें, तो 6620mAh का बैटरी दिया गया है। जो 40 W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़े –