12GB RAM और 108MP कैमरा के साथ Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

Infinix Zero 40 5G Price: Infinix ने आपने नए 5G स्मार्टफोन Infinix Zero 40 5G को धांसू स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च कर दिया है। इस 5G स्मार्टफोन पर हमें 12GB तक RAM के साथ 108MP कैमरा देखने को मिलता है। चलिए Infinix Zero 40 5G Specifications के बारे में जानते है। 

Infinix Zero 40 5G Price 

Infinix Zero 40 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹27,999 है। वहीं इस 5G स्मार्टफोन के 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹30,999 है। 

Infinix Zero 40 5G Design की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें Infinix के तरफ से काफी फ्लैगशिप लेबल का डिजाइन देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन को भारत में Violent Garden, Rock Black, Moving Titanium कलर में उपलब्ध किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में 21 सितंबर 2024 से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Infinix Zero 40 5G Display 

Infinix Zero 40 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले साइज देखने को मिल जाता है। यदि इस 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले साइज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.78” का 3D डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो की 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। 

Infinix Zero 40 5G Specifications 

Infinix Zero 40 5G Specifications
Infinix Zero 40 5G Specifications

Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलता है। Infinix के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस ही नहीं बल्कि काफी सारे काम के AI फीचर्स भी देखने को मिल जाता है। 

Infinix Zero 40 5G Specifications की बात करें तो Infinix के इस स्मार्टफोन पर हमें MediaTek Dimensity 8200 Ultimate का ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 12GB तक RAM और साथ ही 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

Infinix Zero 40 5G Camera & Battery 

Infinix Zero 40 5G Camera

Infinix Zero 40 5G पर हमें सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि इस स्मार्टफोन के बैक कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। जो 108MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है। 

वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अब यदि Infinix Zero 40 5G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बढ़ी बैटरी दी गई है। जो की 45W के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। OS की बात करें, तो एंड्रॉयड 14 का OS देखने को मिलता है। 

App में पढ़ें