इंडियन मार्केट में आज के समय में यूं तो बहुत से कंपनी के स्मार्टफोन मौजूद है, परंतु आज मैं आपको हाल ही में काफी बजट रेंज में 120 एमपी कैमरा बड़ी बैट्री पैक और सुपर फास्ट चार्जर के साथ लांच हुई Infinx Note 30 VIP 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप आसानी पूर्वक से सस्ते कीमत पर अपना बना सकते हैं तो चलिए इसके फीचर्स के साथ-साथ कीमत के बारे में जान लेते हैं।
Infinx Note 30 VIP 5G के डिस्प्ले
सबसे पहले बात अगर स्मार्टफोन में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता दे की कंपनी के द्वारा इसमें 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक अमोलेड डिस्पले देखने को मिलती है। आपको बता दे की स्मार्टफोन में हमें 2400 * 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन देखने को मिलती है जिसके साथ में 120 Hz का शानदार रिफ्रेश रेट और 1000 नाइट्स स्पीड ब्राइटनेस भी दिया गया है।
Infinx Note 30 VIP 5G के प्रोसेसर
बात अगर प्रोसेसर की करें तो स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी के द्वारा इसमें Exynos 1380 का दमदार 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ में यह स्मार्टफोन एंड्राइड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। वही स्मार्टफोन में हमें 7300 mAh की बैट्री पैक और 67 वाट का सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिलता है।
Infinx Note 30 VIP 5G के कैमरा
अब स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा क्वालिटी की अगर हम बात करें तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में 120 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ में 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीस्कोप लेंस दिया गया है। इसके साथ में स्मार्टफोन में 50 एमपी का फ्रंट कैमरा सेल्फी के तौर पर दी गई है।
Infinx Note 30 VIP 5G के कीमत
तो यदि आप आज के समय में बजट रेंज में शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर वाली स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ऐसे में आपके लिए Infinx Note 30 VIP 5G स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। कीमत की बात करें तो इंडियन मार्केट में इसके 12 जीबी राम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जिसकी कीमत 24,999 से शुरू हो जाती है।
- 120W का फास्ट चार्जिंग और 200MP कैमरा के साथ सस्ते कीमत पर खरीदे OnePlus Nord CE 5, देखिए खासियत
- 300MP कैमरा क्वालिटी तथा 7200mAH की बैटरी के साथ घर लाइए जबरदस्त Vivo का 5G धांसू Smartphone, देखे
- 250MP कैमरा के साथ Samsung को उसकी औकात याद दिलाने मार्केट मे आया Infinix Note 50 5G
- 200MP कैमरा तथा 8320mAH की बैटरी के साथ Sony लेकर आया धांसू 5G Smartphone, देखे कीमत