iQOO 13 Launch Date: पावरफुल Performance के मामले में ज्यादातर लोग iQOO के Smartphones को काफी पसंद करते है। iQOO ने हाल ही में चीनी स्मार्टफोन मार्केट में iQOO 13 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब बहुत ही जल्द iQOO आपने iQOO 13 को भारत में भी लॉन्च करने वाले है।
iQOO 13 स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुका है, iQOO 13 स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 32MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh का बढ़ा सा बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance भी देखने को मिलता है। चलिए iQOO 13 Specifications साथ ही इसके लॉन्च डेट के बारे में भी जानते है।
iQOO 13 Launch Date
iQOO 13 एक बहुत ही प्रीमियम साथ ही काफी पावरफुल स्मार्टफोन है, हमें iQOO 13 के इस स्मार्टफोन पर iQOO के तरफ से सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। iQOO 13 Launch Date की यदि बात करें, तो यह स्मार्टफोन चीनी स्मार्टफोन मार्केट में तो लॉन्च हो गया है। वहीं भारत में यह स्मार्टफोन 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है।
iQOO 13 Display
iQOO 13 के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि iQOO के तरफ से काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। यदि iQOO 13 Display की बात करें, तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफो पर 6.82” का बढ़ा सा 2K फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
iQOO 13 Specifications
iQOO 13 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है, हमें इस स्मार्टफोन पर काफी दमदार साथ ही स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है। यदि iQOO 13 Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
iQOO 13 Camera
iQOO 13 स्मार्टफोन पर हमें सेल्फी साथ ही फोटोग्राफी के लिए भी दमदार Performance के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। अब यदि iQOO 13 Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। वहीं फ्रंट पर सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iQOO 13 Battery
iQOO 13 के इस स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से सिर्फ दमदार Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि iQOO के तरफ से काफी दमदार Battery बैकअप भी देखने को मिल जाता है। iQOO 13 Battery की बात करें, तो इस दमदार स्मार्टफोन पर हमें 6150mAh का बैटरी देखने को मिलता है। जो 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
- लम्बी बैटरी के साथ OPPO का नया धांसू टैबलेट हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 8GB RAM और 50MP कैमरा के साथ Redmi का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
- 200MP कैमरा और 16GB RAM के साथ Honor का नया धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 6500mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च