7300mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ iQOO Z10 इस दिन होगी लॉन्च

Souradeep

Published on:

Follow Us

iQOO Z10 Launch Date: भारत में iQOO जल्द आपने Z सीरीज के नए स्मार्टफोन iQOO Z10 को 7300mAh की दमदार बैटरी और पावरफुल Performance के साथ लॉन्च करने वाले है। इस स्मार्टफोन का लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुका है। चलिए iQOO Z10 लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है। 

iQOO Z10 Launch Date 

iQOO Z10 Launch Date 
iQOO Z10 Launch Date

भारत में iQOO अपने Z सीरीज के नए दमदार स्मार्टफोन iQOO Z10 को लॉन्च करने वाले है, इस स्मार्टफोन का लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुका है। iQOO भारत में iQOO Z10 और iQOO Z10x को 11 अप्रैल को लॉन्च करने वाले है। 

iQOO Z10 Display 

iQOO Z10 स्मार्टफोन पर हमें iQOO के तरफ से काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलता है। यदि iQOO Z10 डिस्प्ले की बात करें, तो 6.77” का बढ़ा सा Quad Curved डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा Quad कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

iQOO Z10 Specifications 

iQOO Z10 Specifications 
iQOO Z10 Specifications

iQOO Z10 के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि मिड रेंज प्राइस में काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलने वाला है। iQOO Z10 के इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 7s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। और वहीं Antutu Score की यदि बात करें, तो हमें 8,20,000 के करीब Antutu Score देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  50MP कैमरा और 16GB तक RAM के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

iQOO Z10 Battery 

iQOO Z10 स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में अभी कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है, लेकिन इस स्मार्टफोन पर हमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। और वहीं यदि iQOO Z10 Battery की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर 7300mAh का बैटरी देखने को मिलता है। यह दमदार बैटरी 90W तक फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  Oppo F27 Pro+ 5G की कीमत और फीचर्स जानकर आप हो जाएंगे हैरान