24GB RAM और 7300mAh बैटरी के साथ iQOO Z10 स्मार्टफोन इस दिन होगी लॉन्च

Souradeep

Published on:

Follow Us

iQOO Z10 Launch Date: भारत में ज्यादातर लोग किफायती कीमत में iQOO के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। जल्द iQOO अपने iQOO Z10 स्मार्टफोन को 24GB RAM और 7300mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च करने वाले है। iQOO के इस स्मार्टफोन का लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुका है। चलिए iQOO Z10 Specifications और साथ ही इसके लॉन्च डेट के बारे में जानते है। 

iQOO Z10 Launch Date 

iQOO Z10 Launch Date 
iQOO Z10 Launch Date

iQOO Z10 और iQOO Z10x के इस दोनों ही स्मार्टफोन को iQOO जल्द लॉन्च करने वाले है। iQOO के इस स्मार्टफोन का लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुका है। तो यदि iQOO Z10 लॉन्च डेट की बात करें, तो 11 अप्रैल 2025 को यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। 

लेकिन iQOO के इस मिड रेंज स्मार्टफोन के कीमत के बारे में अभी किसी भी तरह की कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट और साथ ही टेक एक्सपर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹19 से ₹20 हजार के करीब हो सकता है।  

iQOO Z10 Display 

iQOO Z10 स्मार्टफोन पर iQOO के तरफ से काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी बढ़ा सा Quad Curved AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। लेकिन इसके डिस्प्ले साइज के बारे में अभी तक कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ टेक एक्सपर्ट के अनुसार इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर 6.78” का बढ़ा सा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें  12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ Oppo A3i 5G हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

iQOO Z10 Specifications 

iQOO Z10 Specifications 
iQOO Z10 Specifications

iQOO Z10 के इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलने वाला है। तो यदि iQOO Z10 Specifications की बात करें, तो iQOO के तरफ से इस स्मार्टफोन पर हमें Snapdragon 7s Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। जो 12GB तक फिजिकल RAM और साथ ही 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च होने वाला है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से हम 24GB तक आसानी से बढ़ा सकते है। 

iQOO Z10 Camera 

iQOO Z10 Camera 
iQOO Z10 Camera

iQOO Z10 के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी हमें देखने को मिलने वाला है। तो अब यदि इसके कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें  50MP ड्यूल कैमरा, 5160mAh बैटरी और 16GB तक RAM के साथ POCO C75 हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

वहीं यदि iQOO Z10 स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा के बारे में कोई जानकारी iQOO के तरफ से शेयर नहीं किया गया है। लेकिन कुछ टेक एक्सपर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। 

iQOO Z10 Battery 

iQOO Z10 स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त बैक कैमरा ही नहीं बल्कि इसी के साथ दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि iQOO Z10 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर iQOO के तरफ से 7300mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है। यह दमदार बैटरी 90W तक फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट भी करता है। यदि Antutu Score की बात करें, तो हमें 420K+ Antutu Score देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  ₹8,000 सस्ता हुआ 50 MP कैमरा और 8GB RAM वाली Motorola Edge 30 5G स्मार्टफोन

Read More: