सिर्फ ₹11,999 में खरीदे iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन, 50MP ड्यूल कैमरा के साथ मिलेगी 6000mAh बैटरी, जाने ऑफर

Souradeep

Updated on:

Follow Us

iQOO Z9X 5G Discount Offer: क्या आप आपके लिए या फिर किसी को देने के लिए कोई पावरफुल 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है। यदि हां तो आप iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन पर अभी काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है।

iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुआ है, हमें iQOO के इस पावरफुल स्मार्टफोन पर 8GB तक RAM और साथ ही 50MP ड्यूल AI कैमरा, 6000mAh बैटरी देखने को मिल जाता है। इस 5G स्मार्टफोन पर अभी बैंक डिस्काउंट ऑफर और साथ ही ₹500 का Coupon Discount चल रहा है। चलिए iQOO Z9X 5G Specifications साथ ही Discount Offer के बारे में जानते है। 

iQOO Z9X 5G Price & Discount Offer  

iQOO Z9X 5G Discount Offer  
iQOO Z9X 5G Discount Offer

iQOO Z9X 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर ₹12,499 है। लेकिन ₹500 के Coupon Discount के बाद इसे आप सिर्फ ₹11,999 है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹15,499 है। जिसे कूपन डिस्काउंट के बाद आप सिर्फ ₹14,999 में ले सकते है। 

iQOO Z9X 5G Display

iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस रेंज में काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। iQOO Z9X 5G Display की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.72” का बढ़ा सा फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें  सभी को टक्कर देने 7500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च की Nokia Magic Max 5G स्मार्टफोन

iQOO Z9X 5G Specifications 

iQOO Z9X 5G Specifications 
iQOO Z9X 5G Specifications

iQOO के इस पावरफुल स्मार्टफोन पर हमें काफी दमदार Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि आपका बजट ₹15,000 से कम है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। यदि iQOO Z9X 5G Specifications की बात करें, तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 8GB तक RAM साथ ही 128GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

iQOO Z9X 5G Camera 

iQOO Z9X 5G Camera 
iQOO Z9X 5G Camera

iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। iQOO Z9X 5G Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें  मार्केट में मचा रही धमाल Nokia G42 5G स्मार्टफोन, जाने कीमत और प्रोसेसर

iQOO Z9X 5G Battery 

iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन पर बजट प्राइस रेंज के अनुसार काफी बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। अब यदि iQOO Z9X 5G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh का बढ़ा सा बैटरी दिया गया है। जो 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  पूरे ₹8000 के डिस्काउंट पर मिल रही Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

DISCLAIMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और अन्य बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त है। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, हमें [email protected] पर संपर्क करें।