itel A80 Price: Itel के स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट के यूजर्स काफी पसंद करते है। Itel ने हाल ही में itel A70 स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया था, अब itel बहुत ही जल्द भारत में आपने नए स्मार्टफोन itel A80 को दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च करने वाले है। इस स्मार्टफोन पर हमें iPhone के जैसा बैक डिजाइन भी देखने को मिल सकता है।
itel A80 Launch Date
itel A80 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, लेकिन itel के तरफ से अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन itel के इस Upcoming Smartphone को Google Play कंसोल पर मॉडल नंबर A671LC के साथ स्पॉट किया गया है।अगर itel A80 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की बात करें, तो यह स्मार्टफोन भारत में इसी साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
itel A80 Specifications
itel A80 स्मार्टफोन itel A70 का सक्सेसर होने वाला है। itel A80 के Specifications के बारे में तो itel ने अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन पर हमें 6.6” का डिस्पले, Android 14 OS का सपोर्ट और 4GB तक RAM देखने को मिल सकता है।
अब अगर इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Itel के तरफ से यूनिसोक टाइगर T603 का प्रोसेसर प्रोसेसर दिया जा सकता है। जो की डेली यूज के लिए एक अच्छा प्रोसेसर है। itel A80 Camera को बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें ड्यूल कैमरा का सपोर्ट मिल सकता है।
itel A80 Price (Expected)
itel A80 Price की बात करें, तो अभी तक यह बजट स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है, इस कारण इसके Price के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ टेक एक्सपर्ट के रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत ₹8,000 के अंदर हो सकता है।
यह भी पढ़े –
- Samsung Galaxy M35 5G: 6000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और कीमत मात्र बस इतनी, देखे
- कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए Bajaj Pulsar NS160 है परफेक्ट बाइक, कीमत भी है कमाल!
- POCO M6 Plus 5G धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
- Honor 200 Series: डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब कुछ है लाजवाब, जानिए कीमत और फीचर्स