Itel Roar 75 Wireless Earplugs: आज के समय में टेक्नोलॉजी के बढ़ते विस्तार के साथ नए नए गैजेट्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। मार्केट में देखे तो टेक्नोलॉजी बेस्ड कई सारे गैजेट्स आ रहे है जो काफी ज्यादा दमदार और शानदार है। हाल ही में वायरलेस टेक्नोलॉजी का अनूठा नया हेडफोन मार्केट में आ गया है जो आपको लंबे समय तक बिना रुके गाने सुनने का मज़ा देगा। इसके इतने कम वजन और पावरफुल बैटरी के साथ Itel का नया वायरलेस हेडफोन ग्राहकों को काफी ज्यादा भा रहा है। यह वायरलेस हेडफोन का डिजाईन से लेकर बैटरी तक बेहद पावरफुल है जो आपको 13 घंटे तक की लगातार वर्क करने की कैपेसिटी पावर दे रहा है।
Itel Roar 75 Wireless Earplugs
आपको बता दें कि Itel कम्पनी ने एक नया वायरलेस हेडफोन लॉन्च किया है जिसकी बैटरी 13 घंटे तक चलती है। यह हेडफोन खास डिजाइन के साथ आता है और इसमें टाइटेनियम का फ्रेम है जो इसे मजबूती प्रदान करता है। इसके साथ ही इसमें बेहद खास और लाजवाब फीचर शामिल किए जा रहे है। आइये इस हेडफोन की कीमत और खासियत के बारे में बात करते है।
Itel Roar 75 Wireless Earplugs Design
हेडफोन कंपनी Itel ने लॉन्च किया है अपना पहला ओपन ईयर वायरलेस हेडफोन Roar 75 मॉडल। इसकी डिजाइन में आपको नई मिनिमलिस्टिक लुक मिल रहा है जो बहुत ही लाइटवेट है और टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है। इसका कंपनी के अनुसार चलने का काम करने जैसी एक्टिविटी के बीच भी यह हेडफोन स्टेबल होकर वर्क करेगा। यह हेडफोन काफी ज्यादा मजबूत और दमदार क्वालिटी का है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस हेडफोन में कालिंग के दौरान आवंछित आवाज या एक्स्ट्रा बैकग्राउंड वोइस को कंट्रोल करने की कैपेसिटी दी जा रही है।
Itel Roar 75 Wireless Earplugs Features
Itel कम्पनी के इस Itel Roar 75 Wireless हेडफोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है और 75mAh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज पर 13 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक की कैपेसिटी देता है। इसमें 14.2 mm बास बूस्ट ड्राइवर भी है और इसके साथ एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट भी है। यह वायरलेस हेडफोन ENC के साथ आता है जो बैकग्राउंड शोर को दबाने में मदद करता है और कॉलिंग में क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस देता है।
Itel Roar 75 Wireless Earplugs Price and Connectivity
Itel Roar 75 की कीमत भारत में 1,099 रुपये के साथ डिफरेंट कलर ऑप्शन के साथ दिया जा रहा है। यह हेडफोन अभी तक ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नहीं मिल रहा है। 45ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ इसमें ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी है और इसमें 10 मीटर तक की रेंज मिलती है। इसमें डुअल-डिवाइस पेयरिंग का सपोर्ट भी है, जिससे एक साथ दो डिवाइस में काम कर सकता है। इसमें एक टाइटेनियम मेटल फ्रेम है और मैग्नेटिक कनेक्टर की फैसिलिटी नहीं है। कंपनी का दावा है कि यह स्लिम और 11 ग्राम वजन का है।
कन्क्लूजन
जैसा कि आपने देखा कि यह नया वायरलेस हेडफोन Itel Roar 75 बिना रुके गाने सुनने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह हेडफोन बहुती कॉस्ट-इफेक्टिव है जिसमें अच्छी बैटरी लाइफ और अन्य उपयोगी फीचर्स शामिल हैं। कीमत के मामले में भी काफी ज्यादा सस्ता है। तो अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे है तो कम्पनी की स्पेशल वेबसाइट से आप इसे खरीद सकते है।
यह भी पढ़ें :-
- Samsung Galaxy F14 5G: सिर्फ 8,990 रुपये में मिल रहा है प्रीमियम 5G स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy F55 5G: 17 में को लॉन्च होगा सैमसंग का यह धांसू 5G फोन,क्या रहेगी कीमत
- 108MP कैमरा और अनगिनत फीचर्स के साथ, Infinix GT 10 Pro 5G स्मार्टफोन में भारी डिस्काउंट
- Samsung Galaxy S21 FE: 69,999 रूपये की कीमत वाला 5G स्मार्टफोन अब खरीदें ₹32,999 में
- धमाकेदार ऑफर में 2000 रुपये सस्ते में मिल रहा है Samsung का 5G स्मार्टफोन