सिर्फ ₹11,499 में Lava Bold 5G हुआ लॉन्च, 8GB RAM के साथ 64MP कैमरा

Souradeep

Published on:

Follow Us

Lava Bold 5G Price: आज Lava ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Lava Bold 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन पर हमें किफायती कीमत में 8GB तक RAM, 64MP कैमरा और साथ ही 5000mAh की बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो चलिए Lava Bold 5G Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

Lava Bold 5G Price 

Lava Bold 5G Price 
Lava Bold 5G Price

Lava Bold 5G एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन को Lava ने काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है। Lava Bold 5G Price की बात करें, तो इसे 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹11,999 है। और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹12,999 है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹13,999 है। 

Lava Bold 5G Display 

Lava Bold 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें किफायती कीमत में सिर्फ प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि इसी के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Lava Bold 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67″ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह बढ़ा सा AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी करता है। 

Lava Bold 5G Specifications 

Lava Bold 5G Specifications 
Lava Bold 5G Specifications

Lava Bold 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार Performance भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Lava Bold 5G Specifications की बात करें, तो इस 5G स्मार्टफोन पर हमें MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB तक RAM और साथ ही 128GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें  Redmi K70 का नया अवतार ख़ास डिजाइन के साथ जल्द ही देगा बाज़ार में दस्तख

Lava Bold 5G Camera 

Lava Bold 5G Camera 
Lava Bold 5G Camera

Lava Bold 5G स्मार्टफोन पर हमें पावरफुल Performance के साथ इसके बैक और फ्रंट पर काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Lava Bold 5G Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 64MP का ड्यूल कैमरा वहीं फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Lava Bold 5G Battery 

Lava Bold 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि इसी के साथ हमें काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि Lava Bold 5G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है। यह दमदार बैटरी 33 W तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें  7500mAh की बैटरी और DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी वाली, Nokia Magic Max 5G स्मार्टफोन हुई लॉन्च

Read More:

108MP कैमरा और 8GB RAM के साथ Redmi 13x हुआ लॉन्च, जाने कीमत

सिर्फ ₹10,499 में Lava Bold 5G होगी लॉन्च, 64GB कैमरा के साथ 3D AMOLED डिस्प्ले

16GB तक RAM, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ POCO F7 Ultra जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत

8GB तक RAM और 5500mAh बैटरी के साथ Infinix का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत