Lava Shark Price: क्या आप आपके लिए कोई बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है, तो Lava ने भारत में आपने नए एंट्री लेबल बजट स्मार्टफोन Lava Shark को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन पर हमें 8GB RAM और 50MP ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। तो चलिए Lava Shark Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है।
Lava Shark Price

Lava Shark के इस स्मार्टफोन पर हमें Lava के तरफ से सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि Lava के तरफ से बजट प्राइस रेंज में स्टाइलिश डिजाइन भी देखने को मिलता है। तो यदि Lava Shark Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹6,999 है।
Lava Shark Display
Lava Shark स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस रेंज के अनुसार सिर्फ प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि Lava Shark Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Lava Shark Specifications

Lava Shark के इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो यदि Lava Shark Specifications की बात करें, तो इस बजट स्मार्टफोन पर UNISOC T606 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज साथ आता है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से हम 8GB तक बढ़ा भी सकते है।
Lava Shark Camera

Lava Shark के इस Entry Level Budget Smartphone पर हमें फ्रंट और बैक पर काफी जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है। तो यदि Lava Shark Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर हमें सेल्फी के लिए 8MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
Lava Shark Battery
Lava Shark के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। तो यदि Lava Shark Battery की बात करें, तो 5000mAh का बढ़ा सा बैटरी देखने को मिलता है। जो 18W तक फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट भी करता है।
Read More:
- 32MP सेल्फी कैमरा, 24GB RAM के साथ Vivo V50 Lite 5G हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- Nothing Phone 2a पर ₹2000 की छूट, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ 5000mAh बैटरी
- 8GB RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Samsung Galaxy A26 5G हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 16GB तक RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Huawei Pura X स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत