Lava Yuva Star Specifications: क्या आप कोई नया दमदार स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपका बजट यदि काफी कम है। तो आप Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि Lava ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में काफी कम कीमत में लॉन्च किया है।
Lava Yuva Star 4G एक कम बजट में आने वाला दमदार 4G स्मार्टफोन है। Lava के इस स्मार्टफोन पर हमें Lava के तरफ से काफी पावरफुल Performance देखने को मिलता है। इसी के साथ इस 4G स्मार्टफोन पर वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी दिया गया है। चलिए Lava Yuva Star 4G Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है।
Lava Yuva Star 4G Display
Lava Yuva Star 4G Display की बात करें, तो इस बजट सेगमेंट के 4G स्मार्टफोन पर हमें Lava कंपनी के तरफ से 6.74” का बढ़ा सा HD+ डिस्पले देखने को मिलता है। जो की 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Lava Yuva Star 4G Specifications
यदि Lava Yuva Star 4G Processor की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें Lava के तरफ से UNISOC 9863A का एंट्री लेवल प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो की 4GB RAM और साथ ही 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर हमें 4GB वर्चुअल RAM भी देखने को मिल जाता है, जिसके जरिए स्मार्टफोन के RAM को हम वर्चुअल तरीके से 8GB कर सकते है।
Lava Yuva Star 4G की जबरदस्त Camera
Lava के इस स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि Lava Yuva Star 4G Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 13MP का ड्यूल AI Camera दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
Lava Yuva Star 4G की दमदार Battery
इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा ही नहीं बल्कि उसी के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। यदि Lava Yuva Star Battery की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
Lava Yuva Star 4G Price In India
Lava कंपनी ने Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन को भारत में काफी कम कीमत में लॉन्च किया है। यदि आपका बजट कम है, तो आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। Lava Yuva Star 4G Price की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में सिर्फ ₹6,499 है। जिसे आप वाइट, ब्लैक और लैवेंडर कलर वेरिएंट में खरीद सकते है।
यह भी पढ़ें –
- 180MP कैमरा के साथ Honor Magic 6 Pro हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
- itel P65C स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, गूगल प्ले कंसोल साइट पर हुआ लिस्ट
- स्टाइलिश डिजाइन के साथ POCO F6 Deadpool Edition स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 4GB RAM के साथ Infinix का पहला टैबलेट Infinix XPad जल्द हो सकता है लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशन
- 12GB RAM और 108MP कैमरा के साथ Infinix Note 40X 5G हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- 32MP ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ Xiaomi 14 CIVI Limited Edition स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन