Lenovo Tab Plus Price: भारत में ज्यादातर लोग आज Smartphones के साथ Tab को भी इस्तेमाल करना काफी पसंद कर रहे है। इसी को देखते हुए Lenovo कंपनी ने भारत में आपने नए Tab को लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Lenovo Tab Plus है।
Lenovo Tab Plus में हमें Lenovo के तरफ से काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ पावरफुल स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलता है। इस Tab में 11” का बढ़ा डिस्प्ले दिया गया है। चलिए Lenovo Tab Plus के स्पेसिफिकेशन, कीमत के बारे में जानते है।
Lenovo Tab Plus Price
Lenovo Tab Plus भारत में लॉन्च हो गया है। आप Lenovo के इस Tab को Lenovo के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते है। यदि Lenovo Tab Plus Price की बात करें, तो इस Tab के 8GB RAM 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है। वहीं इस Tab के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹21,999 है।
Lenovo Tab Plus Display
Lenovo के तरफ से आने वाले इस Lenovo Tab Plus में हमें 11” का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस Tab का डिस्पले काफी क्लियर है, अगर ब्राइटनेस की बात करें तो इस Tab में हमें 400 nits ब्राइटनेस देखने को मिलता है। यदि आप Study के लिए या फिर एंटरटेनमेंट के लिए कोई नया Tab लेने के बारे में सोच रहे है, तो आप इसे खरीद सकते है।
Lenovo Tab Plus Specifications
Lenovo Tab Plus में काफी पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। यदि Lenovo Tab Plus Processor की बात करें, तो इस Tab में हमें मीडियाटेक Helio G99 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
Lenovo Tab Plus Camera And Battery
Lenovo Tab Plus के फ्रंट और रियर पर हमें 8MP का कैमरा देखने को मिलता है। और वहीं यदि Lenovo Tab Plus Battery की बात करें, तो इस Tab पर 8600mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है। जो की 45 Watt के Fast Charging फीचर को सपोर्ट करता है।
Lenovo Tab Plus Features
Lenovo के इस Tab में हमें एंड्रॉयड 14 पर आधारित OS देखने को मिलता है। और यदि इस Tab के कुछ अन्य फीचर की बात करें तो इस Tab पर हमें JBL के Speakers के साथ इंटीग्रेटेड Kickstand भी देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें :-
- Yamaha की बत्ती गुल कर देगी TVS की यह स्टाइलिश बाइक, कम कीमत में पावरफुल इंजन, जाने कीमत
- स्टाइलिश डिजाइन के साथ लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
- 4GB RAM के साथ सिर्फ ₹5,999 में लॉन्च हुआ POCO C61 Airtel Edition स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन
- 11 लाख रुपए में लॉन्च हुई Hyundai Creta Facelift 2024, भारतीय बाजार में मचा रही है बवाल
- Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 2.78 सेकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की स्पीड