50MP OIS कैमरा के साथ Moto G55 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Moto G55 5G Specifications: 50MP OIS कैमरा के साथ Motorola ने आपने नए 5G स्मार्टफोन Moto G55 5G को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। चलिए Moto G55 5G Specifications के बारे में जानते है। 

Moto G55 5G Price 

Moto G55 5G Price 

Moto G55 5G अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन मोटोरोला का यह स्मार्टफोन जल्द भारत में भी लॉन्च हो सकता है। Moto G55 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ग्लोबल मार्केट में €249 है, जो की भारतीय रुपए के अनुसार ₹23,000 के करीब है। और यह 5G स्मार्टफोन Forest Grey, vegan leather Twilight Purple और साथ ही Smoky Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

Moto G55 5G Display 

Moto G55 5G स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि Moto G55 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.5” का बढ़ा सा पंच होल डिस्पले देखने को मिल जाता है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।  

Moto G55 5G Specifications

Moto G55 5G Specifications
Moto G55 5G Specifications

Moto G55 5G Specifications की बात करें,  तो इस 5G स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन पर MediaTek Dimensity 7025 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 12GB तक RAM और साथ ही 256GB तक स्टोरेज के साथ आता हाय। 

Moto G55 5G Camera

Photography के लिए इस स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि Moto G55 Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का OIS कैमरा देखने को मिलता है। जो की 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर हमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Moto G55 5G Battery 

मोटो जी55 5जी के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि पावरफुल बैटरी भी देखने को मिलता है। Moto G55 5G Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो की 5000mAh बैटरी के साथ आता है। जो की 33 Watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

App में पढ़ें