Moto S50 Price: Motorola के स्मार्टफोन को ज्यादातर लोग दमदार Performance के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है। मोटरोला ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट में 12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ आपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन Moto S50 को लॉन्च कर दिया है। चलिए Moto S50 Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है।
Moto S50 Price
Moto S50 Price की बात करें, तो यह स्मार्टफोन अभी फिलहाल चीन में ही लॉन्च हुआ है। भारत में यह 5G स्मार्टफोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन यह स्मार्टफोन भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है।
चीनी स्मार्टफोन मार्केट में इस स्मार्टफोन के 12GB 256GB स्टोरेज की कीमत ¥2199 है, जो की भारतीय रुपए के अनुसार ₹26,000 के करीब होता है। वहीं इस 5G स्मार्टफोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत ¥2499 है, जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹29,000 के करीब होता है।
Moto S50 Display
Moto S50 के इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि Moto S50 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.36” की डिस्प्ले दी गई है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और साथ ही 3000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है।
Moto S50 Specifications
Moto S50 Specifications की बात करें, तो Motorola के इस मिड रेंज सेगमेंट में हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। Moto S50 पर मीडियाटेक के तरफ से MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 12GB तक LPDDR4X RAM और साथ ही 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन पर आपको काफी दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जाता है।
Moto S50 Camera
सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए इस 5G स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है, जो की 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है। वहीं इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Moto S50 Battery
Moto S50 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार स्पेसिफिकेशंस और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी पावरफुल बैटरी भी देखने को मिल जाता है। Moto S50 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 4310mAh की बैटरी दी गई है, जो 68 Watt फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
- Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ realme P2 Pro 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च
- सिर्फ ₹9,999 में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस
- Tecno Spark Go 1 की पहली सेल आज से हुई शुरू, 8GB RAM दमदार स्पेसिफिकेशंस
- iQOO Z9 Turbo+ स्मार्टफोन का लॉन्च टाइमलाइन आया सामने, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस