Itel A70 Smartphone: अब सिर्फ 7,299 रूपये में खरीदें itel का A70 स्मार्टफोन

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Itel A70 Smartphone: स्मार्टफोन का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है इसलिए काफी सारी बड़ी-बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी अपने दमदार स्मार्टफोन मार्किट में उतार रहे है। इन दिनों एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्किट में एक दुसरे को बेहतरीन टक्कर दे रहे है और इसी कॉम्पीटिशन के बीच itel ने भी अपने शानदार फीचर और स्टाइलिश लुक वाले स्मार्टफोन A70 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें यह स्मार्टफोन फ्रेंडली बजट के साथ लॉन्च किया गया है इसकी कीमत बहुत कम रखी गई है।

itel A70 Smartphone

10,000 रूपये से कम की कीमत वाला सबसे पॉपुलर और दमदार स्मार्टफोन हाल ही में Itel ने पेश किया है साथ ही सबसे खास बात यह है कि यह फोन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है यह देश का पहला ऐसा फोन है इतनी जबरदस्त स्टोरेज ऑप्शन के साथ सिर्फ 7,299 रूपये में लॉन्च किया गया है। साल 2024 में जबरदस्त धूम मचाने के लिए itel ने यह बड़ा कदम उठाया है। इसमें बेहद दमदार फीचर्स के साथ काफी सारी फैसिलिटी मिलती है।

itel A70
itel A70

अगर आप नए स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है वो भी सबसे कम बजट के साथ तो आपके लिए itel A70 मॉडल बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह स्मार्टफोन 10,000 रूपये से भी कम कीमत में दिया जा रहा है। आइये इस स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके फीचर और खासियत के बारे में जान लेते है।

itel A70 Smartphone Price

सबसे पहले itel के इस दमदार A70 मॉडल की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन सबसे बेहतरीन फ्रेंडली बजट में दिया जा रहा है इस फोन की कीमत 7,299 रूपये है जो इस स्मार्टफोन को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में आपको itel चार कलर ऑप्शन भी दे रही है जिसमें फील्ड ग्रीन, एज्योर ब्लू, ब्रिलियंट गोल्ड और स्टारलिश ब्लैक कलर शामिल है। दोसोत आप इनमे से कोई भी वेरिएंट इसी कीमत पर ले सकते है। इस फोन में बेहतरीन फंक्शन और फैसिलिटी मिल रही है।

Itel A70 Smartphone Specifications

अब अगर itel A70 के शानदार फीचर की बात करें तो आप सोच रहे होंगे कि इतने सस्ते दाम में कम्पनी नार्मल या साधारण फीचर देने वाली है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही है। इस सस्ती कीमत में आपको बेहद खास और हाई लेवल फीचर देखने को मिलने वाले है जैसे इसमें आपको 6.6 इंच की दमदार और मजबूत HD+ डिस्प्ले मिलता है जो विजुअल एक्सपीरियंस के साथ टॉप Dynamik बार व्यूइंग एरिया को डिस्टर्ब किए बिना ही नोटिफिकेशन को स्क्रीन में मैनेज करता है। इसका शानदार डिजाईन आपको बेहद पसंद आने वाला है।

इसके साथ ही itel A70 के बेस्ट स्टोरेज ऑप्शन को देखे तो इस फोन में स्टोरेज के लिए दो ऑप्शन मिल रहे है जिसमें 12GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। बैटरी पावर के लिए इस फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है जो टाइप सी चार्जिंग के द्वारा आपके फोन को लम्बे समय तक चलने में मदद करता है।

कैमरा सेटअप के लिए itel ने अपने itel A70 स्मार्टफोन में लीडिंग 13 मेगापिक्सल का HDR रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया है। जो कम लाइटिंग में भी आपक्प बेस्ट फोटो क्लिक करने में सपोर्ट करता है। इसके साथ ही अन्य फोटोग्राफी फीचर्स भी इसमें शामिल किए गए है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन भी मिलता है।

itel A70
itel A70

कन्क्लूजन

itel A70 स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर और शानदार फैसिलिटी के साथ आता है इस फोन में हाई लेवल फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ बेस्ट स्टोरेज ऑप्शन आपको सिर्फ 7,299 रूपये के फ्रेंडली बजट में दिया जा रहा है। तो अब सोचना क्या है जल्दी से इस फोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से खरीदकर अपना बना लीजिये।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment