12GB RAM, 50MP कैमरा के साथ Oppo A3i 5G भारत में जल्द होगी लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Oppo A3i 5G Price: OPPO ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में मार्केट में अपने नए मिड रेंज बजट स्मार्टफोन Oppo A3i 5G को लॉन्च किया है। अब बहुत ही जल्द यह मिड रेंज बजट स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। 

Oppo A3i 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें OPPO के तरफ से 12GB तक RAM, 50MP कैमरा और 5100mAh बैटरी देखने को मिलता है। तो चलिए Oppo A3i 5G Specifications के बारे में जानते है। 

Oppo A3i 5G Price 

Oppo A3i 5G स्मार्टफोन अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, भारत में इसके लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आया है। अब यदि Oppo A3i 5G Price की बात करें, तो 8GB RAM 256GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1299 है। 

Oppo A3i 5G Price
Oppo A3i 5G Price

जो भारतीय रुपए यानी INR के अनुसार लगभग ₹12,900 के करीब होता है। वहीं इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,299 है। जो कि भारतीय रुपए यानी INR के अनुसार लगभग ₹15,000 के करीब होता है। 

Oppo A3i 5G Display  

Oppo A3i 5G स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि Oppo A3i 5G Display की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर 6.67” का बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz तक Refresh Rate के साथ आता है। 

Oppo A3i 5G Specifications   

Oppo A3i 5G Specifications
Oppo A3i 5G Specifications

Oppo A3i 5G पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। यदि Oppo A3i 5G Specifications की बात करें, तो डाइमेंसिटी 6300 का प्रोसेसर दिया गया है। जो कि 12GB तक RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ है। 

Oppo A3i 5G Camera   

Oppo A3i 5G Camera 
Oppo A3i 5G Camera

Oppo A3i 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाता है। यदि Oppo A3i 5G Camera की बात करें, तो सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा और वहीं इसके बैक पर 50MP ड्यूल कैमरा दिया गया है। 

Oppo A3i 5G Battery  

Oppo A3i 5G पर हमें जबरदस्त कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ काफी दमदार बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। Oppo A3i 5G Battery की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर 5100mAh का बैटरी देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा बैटरी 45 Watt तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

Read More: 

 

X