16GB तक RAM और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ OPPO Find X8s+ हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Updated on:

Follow Us

OPPO Find X8s+ Price: चीनी मार्केट में OPPO ने आपने नए स्मार्टफोन OPPO Find X8s+ को 16GB तक RAM, 50MP ट्रिपल कैमरा और साथ ही 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। चलिए OPPO Find X8s+ Specifications के बारे में जानते है। 

OPPO Find X8s+ Price 

OPPO Find X8s+ एक फ्लैगशिप सेगमेंट का स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारत में भी लॉन्च हो सकता है। तो अब यदि OPPO Find X8s+ Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को चीनी स्मार्टफोन मार्केट में 4 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 1TB वेरिएंट वेरिएंट की कीमत ¥5499 है। जो INR के अनुसार ₹64,500 के करीब होता है। 

OPPO Find X8s+ Price 

OPPO Find X8s+ Display 

OPPO Find X8s+ के इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि OPPO Find X8s+ Display साइज की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 6.59” का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन चीनी स्मार्टफोन मार्केट में Hoshino Black, Moonlight White और Hyacinth Purple कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें  Nothing Phone 2a: ये बेहतरीन स्मार्टफोन भारत में आज होगा लॉन्च! मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

OPPO Find X8s+ Specifications 

OPPO Find X8s+ Specifications 
OPPO Find X8s+ Specifications

इस स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो अब यदि OPPO Find X8s+ Specifications की बात करें, तो OPPO के इस स्मार्टफोन पर Dimensity 9400+ का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 16GB तक RAM और साथ ही 1TB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ चीनी मार्केट में पेश हुआ है। 

OPPO Find X8s+ Camera 

OPPO Find X8s+ Camera 
OPPO Find X8s+ Camera

OPPO Find X8s+ स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट दोनों पर ही फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो यदि इसके कैमरा की बात करें, तो इसके बैक पर 50MP का ट्रिपल कैमरा और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 32MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

यह भी पढ़ें  Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, 8GB RAM के साथ 108MP कैमरा! जाने डिस्काउंट ऑफर

OPPO Find X8s+ Battery 

OPPO Find X8s+ के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह दमदार बैटरी 80W तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  OPPO A3i 5G भारत में जल्द होगी लॉन्च, 12GB RAM के साथ 50MP कैमरा