9510mAh बैटरी और 16GB RAM के साथ OPPO Pad 3 Pro टैबलेट भारत में जल्द होगी लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Souradeep

Published on:

Follow Us

OPPO Pad 3 Pro Price: क्या आप आपके लिए कोई पावरफुल Performance वाला टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आप थोड़ा रुक जाइए। क्यूंकि OPPO भारत में जल्द ही 16GB RAM के साथ OPPO Pad 3 Pro टैबलेट को लॉन्च कर सकते है। तो चलिए OPPO Pad 3 Pro Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

OPPO Pad 3 Pro Price 

OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट को अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च किया गया है, लेकिन इसे भारत में भी बहुत ही जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यदि OPPO Pad 3 Pro Price की बात करें, तो इस टैबलेट के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में ₹38,926 के करीब हो सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज की कीमत INR के हिसाब से लगभग ₹53,135 के करीब हो सकता है। 

OPPO Pad 3 Pro Specifications 

OPPO Pad 3 Pro Specifications 
OPPO Pad 3 Pro Specifications

OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट पर हमें OPPO के तरफ से काफी बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यदि डिस्प्ले की बात करें, तो इस टैबलेट पर OPPO के तरफ से 12.1” का 2K LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं यदि OPPO Pad 3 Pro Specifications की बात करें, तो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

OPPO Pad 3 Pro Camera & Battery 

OPPO Pad 3 Pro Camera
OPPO Pad 3 Pro Camera

OPPO Pad 3 Pro के इस टैबलेट पर हमें OPPO के तरफ से वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस टैबलेट के बैक पर 13MP का बैक कैमरा सेटअप भी दिया गया है। OPPO Pad 3 Pro Battery की बात करें, तो इस टैबलेट पर 9510mAh का बैटरी दिया गया है।

App में पढ़ें