POCO C61 Airtel Edition: बजट सेगमेंट के यूजर्स POCO के स्मार्टफोन को काफी पसंद करते है। POCO ने भारत में एक और नया बजट स्मार्टफोन POCO C61 Airtel एडिशन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
POCO के इस Airtel एडिशन वाले स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ ₹5,999 है। POCO C61 Airtel एडिशन में हमें दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ 50GB डाटा फ्री में मिलता है। यदि आपका बजट कम है, तो आप POCO के इस स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच सकते है।
POCO C61 Airtel Edition Price
अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपका बजट यदि ₹6 हजार के अंदर है। तो आप POCO C61 Airtel Edition स्मार्टफोन को लेने के बारे में सोच सकते है। क्यूंकि इस बजट स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ ₹5,999 है। इस स्मार्टफोन पर हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ POCO के तरफ से 4GB RAM भी देखने को मिल जाता है।
POCO C61 Airtel Edition Display
POCO C61 Airtel Edition Display की बात करें, तो POCO के तरफ से इस स्मार्टफोन पर 6.71” का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जो की 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर हमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है। जानकारी के लिए बता दे की इस स्मार्टफोन पर आप सिर्फ एयरटेल सिम का ही इस्तेमाल कर सकते है।
POCO C61 Airtel Edition Specifications
POCO C61 Airtel Edition एक पावरफुल स्मार्टफोन है। आप इस स्मार्टफोन पर डिसेंट काम काफी आसानी से कर सकते है। POCO C61 में Mediatek Helio G36 का प्रोसेसर दिया गया है। जो की 4GB RAM और साथ ही 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
POCO C61 Camera
इस पावरफुल स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। यदि POCO C61 Camera की बात करें, तो इस फोन के बैक पर हमें 8MP का AI ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर हमें POCO के तरफ से 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
POCO C61 Battery
POCO C61 के इस बजट स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh का बढ़ा बैटरी देखने को मिलता है। जो की 10 Watt के चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और अगर इस स्मार्टफोन के पोर्ट की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें :-
- नई डिजाइन, नए फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ Maruti Suzuki XL7 2024 भारत में लॉन्च
- Yamaha की बत्ती गुल कर देगी TVS की यह बाइक, कम कीमत में पावरफुल इंजन, जाने कीमत
- 11 लाख रुपए में लॉन्च हुई Hyundai Creta Facelift 2024, भारतीय बाजार में मचा रही है बवाल
- Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 2.78 सेकेंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की स्पीड