POCO C71 Price: कल यानी 4 अप्रैल 2025 को दोपहर के 12 बजे POCO कंपनी भारत में आपने नए बजट स्मार्टफोन POCO C71 को 12GB तक वर्चुअल RAM और साथ ही 5200mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च करने वाले है।
इस स्मार्टफोन की कीमत ₹6,999 हो सकता है। जो इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी। इस स्मार्टफोन पर हमें 32MP का ड्यूल कैमरा भी देखने को मिलता है। तो चलिए Poco C71 Specifications के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है।
POCO C71 Display
POCO C71 स्मार्टफोन पर प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि Poco C71 Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.88” का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी करता है। यह स्मार्टफोन Power Black, Cool Blue और साथ ही Desert Gold कलर के साथ लॉन्च होने वाला है।
POCO C71 Specifications

POCO C71 पर हमें सिर्फ बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। यदि हम POCO C71 Specifications की बात करें, तो POCO के इस स्मार्टफोन पर ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा लेकिन कौनसा प्रोसेसर होगा उसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं हुआ है। इस स्मार्टफोन पर हमें 6GB तक RAM देखने को मिलेगा, जिसे हम वर्चुअल RAM फीचर के जरिए 12GB तक बढ़ा भी सकते है।
POCO C71 Camera

POCO C71 स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है। यदि POCO के इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें 32MP का ड्यूल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।
POCO C71 Battery

POCO C71 स्मार्टफोन पर हमें ₹7,000 से कम में सिर्फ दमदार Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। तो यदि POCO C71 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5200mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है। जो 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
Read More:
- 7300mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ iQOO Z10 इस दिन होगी लॉन्च
- सिर्फ ₹10,499 में Lava Bold 5G होगी लॉन्च, 64GB कैमरा के साथ 3D AMOLED डिस्प्ले
- 12GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 60 Fusion इस दिन होगी लॉन्च
- 8GB RAM, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ Samsung का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जाने कीमत