सिर्फ ₹9,999 में मिल रहा है POCO का यह धांसू 5G स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन

Souradeep

Updated on:

Follow Us

POCO M6 Pro 5G: बजट सेगमेंट के यूजर्स भारत में POCO के Smartphones को काफी पसंद करते है। यदि आप कोई नया स्टाइलिश साथ ही पावरफुल प्रोसेसर वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है। लेकिन आपका बजट यदि ₹10 हजार के अंदर है। तो आप POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना सकते है। क्यूंकि इस 5G स्मार्टफोन पर हमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज देखने को मिलता है। चलिए POCO M6 Pro 5G Specifications के बारे में जानते है। 

POCO M6 Pro 5G Price 

POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन POCO के तरफ से आने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। POCO M6 Pro 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 6GB RAM 128GB स्टोरेज वाले बेरिएंट की कीमत ₹9,999 है। इस स्मार्टफोन को आप अमेजन से खरीद सकते है।

POCO M6 Pro 5G Display

POCO M6 Pro 5G में हमें POCO के तरफ से 6.79” का बढ़ा सा HD+ डिस्प्ले देखने में मिलता है। जो की 90Hz रिफ्रेश रेट और साथ ही 550 Nits Brightness के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें, तो इस डिस्प्ले में गोरिला ग्लास 3 दिया गया है। 

POCO M6 Pro 5G Specifications 

POCO के इस सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। POCO M6 Pro 5G प्रोसेसर की बात करें, तो POCO के तरफ से स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। 

जो की एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और यह 2.2 GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। POCO के इस स्मार्टफोन पर हमें 8GB तक RAM और साथ ही 256GB तक इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिलता है। RAM को आप चाहे तो वर्चुअल तरीके से बढ़ा भी सकते है।

POCO M6 Pro 5G Camera 

POCO M6 Pro 5G कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक पर हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा देखने को मिलता है। और वहीं सेल्फी कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा POCO के तरफ से दिया गया है। 

POCO M6 Pro 5G Battery 

POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन पर हमें अन्य दमदार फीचर्स के साथ काफी बढ़ा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि POCO M6 Pro 5G Battery के बारे में बताएं, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh का बैटरी दिया गया है। जो की 18 Watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसी के साथ POCO के इस स्मार्टफोन पर हमें एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 का OS देखने को मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें :-

App में पढ़ें