POCO X6 Neo 5G की कीमत हुई कम, 8GB RAM के साथ 108MP कैमरा

Souradeep

Published on:

Follow Us

POCO X6 Neo 5G Discount Offer: क्या आप आपके लिए कोई पावरफुल साथ ही जबरदस्त कैमरा वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है। और आपका बजट यदि ₹15,000 से कम है, तो म POCO X6 Neo 5G आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। क्यूंकि इस स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। 

POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन पर हमें ₹4 हजार की कटौती देखने को मिल रही है। इस स्मार्टफोन पर हमें POCO के तरफ से 8GB RAM, 128GB स्टोरेज और 108MP कैमरा देखने को मिलता है। चलिए POCO X6 Neo 5G Specifications के बारे में जानते है। 

POCO X6 Neo 5G Discount Offer 

POCO X6 Neo 5G Discount Offer 
POCO X6 Neo 5G Discount Offer

POCO X6 Neo 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें POCO के तरफ से 108MP कैमरा के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। POCO X6 Neo 5G Discount Offer की बात करें, तो Amazon पर इस स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। 

POCO X6 Neo 5G के इस स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को Amazon साइट पर ₹15,999 में लिस्ट किया गया था। लेकिन ₹4,000 के डिस्काउंट के बाद, इस स्मार्टफोन को आप Amazon से सिर्फ ₹11,999 में खरीद सकते है। इस बजट स्मार्टफोन पर बैंक डिस्काउंट भी चल रहा है। 

POCO X6 Neo 5G Display 

POCO X6 Neo 5G के इस 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि POCO के तरफ से काफी बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। यदि POCO X6 Neo 5G Display की बात करें, इस 5G स्मार्टफोन पर 6.72” का बढ़ा सा फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

POCO X6 Neo 5G Specifications

POCO X6 Neo 5G Specifications 
POCO X6 Neo 5G Specifications

POCO X6 Neo 5G पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। POCO X6 Neo 5G Specifications की बात करें, Dimensity 6080 का प्रोसेसर दिया गया है। यह बजट 5G स्मार्टफोन 8GB RAM और साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 

POCO X6 Neo 5G Camera 

POCO X6 Neo 5G Camera 
POCO X6 Neo 5G Camera

POCO X6 Neo 5G के इस 5G स्मार्टफोन पर हमें फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। POCO X6 Neo 5G Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 108MP का ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। वहीं फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

POCO X6 Neo 5G Battery 

POCO X6 Neo 5G पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा दमदार बैटरी भी देखने को मिलता है। यदि POCO X6 Neo 5G Battery की बात करें, तो 5000mAh की बैटरी देखने को मिलता है। यह दमदार बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। 

Read More: