realme 14 Pro Price: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में realme के Smartphones को लोग पावरफुल Performance के कारण काफी पसंद करते है। Realme ने भारत में आपने नए स्मार्टफोन realme 14 Pro 5G को 6000mAh बैटरी, 8GB RAM साथ ही 50MP कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया है।
realme 14 Pro 5G के इस स्मार्टफोन को भारत में मिड रेंज बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। यदि आप आपके लिए कोई पावरफुल साथ ही प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है। तो आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है। चलिए realme 14 Pro 5G Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है।
realme 14 Pro 5G Price
realme 14 Pro 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन Pearl White, Suede Grey और Jaipur Pink कलर ऑप्शन में अपलोड है। अब यदि realme 14 Pro 5G Price की बात करें तो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹22,999 है। वहीं 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹24,999 है। इसकी पहली सेल 23 जनवरी से शुरू होगी।
realme 14 Pro 5G Display
realme 14 Pro 5G के इस पावरफुल 5G स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। realme 14 Pro 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.77” का फुल एचडी प्लस कर्व AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह बढ़ा सा डिस्प्ले 120Hz तक Refresh Rate के साथ लॉन्च हुआ है।
realme 14 Pro 5G Specifications
realme 14 Pro पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिल जाता है। realme 14 Pro 5G Specifications की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है। जो 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से हम आसानी से 16GB तक बढ़ा सकते है।
realme 14 Pro 5G Camera
realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन पर हमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें AI क्लैरिटी मोड, HDR प्रोसेसिंग जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाता है।
realme 14 Pro 5G Battery
realme 14 Pro 5G पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी दमदार बढ़ा सा बैटरी ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि realme 14 Pro Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6000mAh का बैटरी दिया गया है। यह बढ़ा सा बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च हुआ है।
Read More:
- सिर्फ ₹7999 में! POCO C75 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5160mAh की बैटरी
- OLA की खेल खत्म कर देगी Oben Rorr EZ बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगी 175KM की रेंज!
- 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y300 5G भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने लीक स्पेसिफिकेशंस
- 8850mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ Xiaomi Pad 7 भारत में हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस
- 20MP सेल्फी कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ Redmi Note 14 4G हुआ लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस