Realme Buds Air 6: 50dB ANC और हाई-रेज सर्टिफिकेशन के साथ जल्द आएंगे यह बेहतरीन इयरबड्स

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Realme Buds Air 6: आज के समय में गाने सुनने का शौक हर किसी को है और हर कोई अपनी एक बेहतरीन इयरबड्स की तलाश में लगा रहता है। हाल फिलहाल में ऐसे इयरबड्स को लांच किया गया जो कि आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें Realme Buds Air 6 नाम दिया गया है।

Realme Buds Air 6

Realme Buds Air 6 में बहुत सी ऐसी खास बात है जो कि इस सेगमेंट की किसी भी एअरबड्स में देखने के लिए नहीं मिलती है। जी हां दोस्तों ऐसा बताया जा रहा है कि ये ईयरबड्स 50dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और LHDC सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके साथ ही इनमें 12.4 मिमी ड्राइवर भी हैं। रियलमी दावा करती है कि ये भारत में पहले ऐसे TWS ईयरबड्स हैं जिन्हें हाई-रेज सर्टिफिकेशन से लैस किया गया है।

Realme Buds Air 6
Realme Buds Air 6

Realme Buds Air 6 कीमत

अब आपके मन में इसकी कीमत को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे जान तो आपको बता दें की लांचिंग के पश्चात ही यह रिपोर्ट सामने आई है कि Realme Buds Air 6 की कीमत 3,299 रुपए है और इन्हें 27 मई से रियलमी इंडिया वेबसाइट, अमेजन और अन्य बड़े रिटेलर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। विशेष बैंक ऑफर के तहत 27 मई को इन्हें 2,999 रुपए में भी खरीदा जा सकता है।

Realme Buds Air 6 स्पेसिफिकेशन

Realme Buds Air 6 में 12.4mm ड्राइवर्स हैं जो 20Hz से 40KHz की फ्रीक्वेंसी रेंज देते हैं। ये ईयरबड्स ANC फीचर के साथ आते हैं जो 50dB तक की बाहरी शोर को कम करते हैं। प्रत्येक ईयरबड में दो 64dB सिग्नल-टू-नॉइज रेशियो फीडफॉरवर्ड और फीडबैक माइक्रोफोन हैं और गेमिंग के लिए 55ms सुपर लो एटेंसी मोड भी है। इनमें 6-माइक ENC सेटअप भी है जो कॉलिंग के दौरान स्पष्ट आवाज प्रदान करता है। ये ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, LHDC 5.0 कोडेक सपोर्ट, वॉयस असिस्टेंट, गूगल फास्ट पेयर और टच कंट्रोल फीचर्स के साथ आते हैं।

कंक्लुजन

Realme Buds Air 6 भारतीय बाजार में एक उच्च-तकनीकी TWS ईयरबड्स हैं जो शानदार साउंड क्वालिटी और विभिन्न उन्नत फीचर्स के साथ आते हैं। इन्हें मई के अंत तक खरीदा जा सकेगा और उन्हें विशेष ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Realme Buds Air 6
Realme Buds Air 6

इसकी और भी ज्यादा जानकारी आपको रियलमी कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने के लिए मिल जाएगी और इतना ही नहीं कीमत के साथ-साथ विभिन्न डिस्काउंट ऑफर के बारे में भी पूरी डिटेल्स ऑफिशल वेबसाइट में अपडेट कर दी गई है।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment