10,000 से भी सस्ती कीमत में मिल रहा है Realme C53 स्मार्टफोन, बम्पर सेल का उठाइए फायदा

Harsh
By
On:
Follow Us
WhatsApp Redirect Button

Realme C53 Discount: स्मार्टफोन की दुनिया में आए दिन काफी सारे स्मार्टफोन आते ही जा रहे है जो कि शानदार फीचर और फ़ैसिलिटी के साथ मार्केट में आते ही पोपुलर हो जाते है। ये फोन अलग-अलग कीमत रेंज के साथ आते है। बहुत सी कंपनियां अपने फोन को सस्ती कीमत पर लॉन्च करती है लेकिन इन फोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन पर अलग-अलग कीमत के साथ देखा जा सकता है। फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने बेहतरीन स्मार्टफोन के लिए बेहद पोपुलर है जो हर रेंज में अपने फोन पेश करती है। हाल ही में Realme के दमदार स्मार्टफोन C53 मॉडल को फ्लिपकार्ट पर बेहद सस्ती कीमत पर देखा गया है।

Realme C53 Smartphone

इस फोन को रियलमी कंपनी ने बेहतरीन दाम पर लॉन्च किया था लेकिन फिलहाल इस फोन को ई कॉमर्स की बड़ी वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 10 हजार से भी सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन में आपको काफी सारे ब्रांडेड फीचर और परफ़ोर्मेंस मिलने वाली है। यह फोन अपनी कीमत के अनुसार आपको हाई क्वालिटी वाले फीचर्स का सपोर्ट दे रहा है जो उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो सस्ती कीमत में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते है। आइए इस बेहतरीन रियलमी C53 फोन में मिलने वाले फीचर और बंपर डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते है।

Realme C53
Realme C53

Realme C53 Smartphone Display and Processor

सबसे पहले रियलमी के दमदार स्मार्टफोन C53 में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का दमदार डिस्प्ले LED टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ दी जा रही है, यह डिस्प्ले मजबूत क्वालिटी के साथ आता है जो आपको 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

हाई स्पीड परफ़ोर्मेंस के लिए C53 फोन में रियलमी ने बेहतरीन Unisoc T612 का OctaCore चिपसेट प्रोसेसर दे रही है जो गेमिंग और एप्लीकेशन के लिए आपको अच्छी परफ़ोर्मेंस देगा। रियलमी का C53 डिवाइस Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Realme C53 Smartphone Battery and Camera

बैटरी लाइफ के लिए इस फोन में दमदार 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है यह बैटरी 18w के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है जो पूरे दिन का बैकअप देगी।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए C53 फोन में रियलमी ने 108 मेगापिकसल का दमदार प्राइमेरी कैमरा शामिल किया है साथ ही सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का दमदार सेल्फ़ी कैमरा दिया जा रहा है यह कैमरा आपको बेहतरीन सेल्फ़ी और फ़ोटो लेने में मदद करेगा।कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G वॉल्ट, GPS, wifi, ब्लूटूथ जैसे फीचर मिलते है।

Realme C53 Smartphone Price and Discount offers

रियलमी का दमदार स्मार्टफोन C53 बेहतरीन फीचर और फ़ैसिलित के साथ सस्ती कीमत पर दिया जा रहा है आपको बता दें कि इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 64जीबी स्टोरेज के साथ 9,999 रुपये में देखा गया है। इस फोन में काफी सारे बैंक और अन्य ऑफर दिए जा रहे है जिसके बाद आप इस फोन में हजारों रुपये की बचत कर सकती है।

Realme C53
Realme C53

कंक्लुजन

Realme C53 फोन कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था जिसे अब ई कॉमर्स की बड़ी वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सस्ते दाम में देखा जा सकता है। यह फोन आपको 10 हजार से भी सस्ती कीमत पर फ्लिपकार्ट दे रही है। तो इस बम्पर सेल का फायदा उठाइए और इस बेहतरीन फोन को कम दाम में अपना बना लीजिए।

यह भी पढ़ें :-

WhatsApp Redirect Button
Harsh

Harsh

My Name is Harsh Tiwari, I Work as a Content Writer for Dailynews24 and I like Writing Articles

For Feedback - [email protected]

Leave a Comment