6000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ realme P3X 5G हुआ लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Souradeep

Published on:

Follow Us

realme P3X 5G Price: realme ने भारत में आपने P सीरीज के नए स्मार्टफोन realme P3X 5G को 8GB तक RAM और साथ ही 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। चलिए realme P3X 5G Specifications और इसके कीमत के बारे में जानते है। 

realme P3X 5G Price 

realme P3X 5G स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ प्रीमियम डिजाइन भी देखने को मिल जाता है। realme ने इस मिड रेंज बजट स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट के साथ पेश किया है। यदि realme P3X 5G Price की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹13,999 है। वहीं 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹14,999 है। 

realme P3X 5G Display 

realme P3X 5G स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। realme P3X 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.72” का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz तक Refresh Rate के साथ आता है। यह स्मार्टफो Lunar Silver, Midnight Blue और Stellar Pink कलर में उपलब्ध है। 

realme P3X 5G Specifications 

realme P3X 5G Specifications 
realme P3X 5G Specifications

realme P3X 5G पर बढ़ा सा फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। यदि realme P3X 5G Specifications की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर Dimensity 6400 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 8GB तक RAM और साथ ही 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसके RAM को हम वर्चुअल तरीके से 18GB तक काफी आसानी से बढ़ा भी सकते है। 

realme P3X 5G Camera 

realme P3X 5G Camera 
realme P3X 5G Camera

सेल्फी और फोटोग्राफी के मामले में भी इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। यदि realme P3X 5G Camera की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन के बैक पर 50MP ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

realme P3X 5G Battery 

realme P3X 5G के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि काफी दमदार बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन पर 6000mAh का बैटरी दिया गया है। जो कि 45W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है। इस 5G स्मार्टफोन पर आपको काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिल जाता है। 

Read More: