Red Magic 10 Air Price: Nubia ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट में आपने नए पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 10 Air को 16GB तक RAM, 50MP+50MP कैमरा और 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। तो चलिए Red Magic 10 Air Specifications के बारे में जानते है।
Red Magic 10 Air Price

Red Magic 10 Air स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही लॉन्च हुआ है। यह एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन है, इसके इंडिया लॉन्च के बारे में कोई जानकारी अभी तक शेयर नहीं हुआ है। तो यदि Red Magic 10 Air Price की बात करें, तो इसे चीनी मारके में 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।
Red Magic 10 Air के इस गेमिंग स्मार्टफोन के 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 युआन है। जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹29,000 के करीब होता है। और वहीं इस पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी मार्केट में 4399 युआन है। जो कि भारतीय रुपए के अनुसार ₹37,000 के करीब होता है।
Red Magic 10 Air Display
Red Magic 10 Air के इस स्मार्टफोन पर हमें प्रीमियम डिजाइन के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Red Magic 10 Air Display की बात करें, तो इस गेमिंग स्मार्टफोन पर 6.8″ का फुल एचडी प्लस BOE OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो कि 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Red Magic 10 Air Specifications

Red Magic 10 Air स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज प्राइस में पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस भी देखने को मिल जाता है। तो यदि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस गेमिंग स्मार्टफोन पर Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
Red Magic 10 Air Camera

Red Magic 10 Air स्मार्टफोन सिर्फ कैमरा के मामले में ही नहीं बल्कि बैटरी के मामले में भी काफी अच्छा है। इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात यदि करें, तो इसके बैक पर 50MP + 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप और वहीं इसके फ्रंट पर हमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
Red Magic 10 Air Battery
Red Magic 10 Air के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ हमें काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। यदि Red Magic 10 Air Battery की बात करें, तो इस गेमिंग स्मार्टफोन पर 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो 80W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ें :-
- 24GB RAM और 7300mAh बैटरी के साथ iQOO Z10 हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 16GB तक RAM और 5 कैमरा के साथ OPPO Find X8 Ultra हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- Motorola Edge 60 Stylus भारत में इस दिन होगी लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ 8GB RAM
- Vivo V40e स्मार्टफोन की कीमत ₹3500 हुई कम, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ 5500mAh की बैटरी