सिर्फ ₹6199 में खरीदें Redmi A3X स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ बड़ा सा डिस्प्ले

Souradeep

Updated on:

Follow Us

Redmi A3X Price: क्या आप आपके लिए या फिर किसी को देने के लिए कोई एंट्री लेबल बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आप आपके लिए Redmi A3X स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। इस स्मार्टफोन पर हमें 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। चलिए Redmi A3X Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानते है। 

Redmi A3X Price 

Redmi A3X Price 
Redmi A3X Price

Redmi A3X एक बजट स्मार्टफोन है, यदि आपका बजट काफी कम है। तो आप Redmi के इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर सकते है। Redmi A3X Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹6199 है। वहीं इस स्मार्टफोन के 4GB RAM 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹6999 है। यह स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 

Redmi A3X Display 

Redmi A3X के इस स्मार्टफोन पर हमें बजट प्राइस के अनुसार काफी प्रीमियम डिजाइन और बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। तो यदि Redmi A3X Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.71” का बढ़ा सा एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 90Hz तक Refresh Rate सपोर्ट करता है।

Redmi A3X Specifications 

Redmi A3X Specifications 
Redmi A3X Specifications

Redmi के इस Budget Smartphone पर हमें पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। यदि Redmi A3X Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Unisoc T603 का प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो 4GB तक RAM और साथ ही 128GB तक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसके RAM को वर्चुअल RAM के जरिए हम 8GB RAM तक काफी आसानी से बढ़ा सकते है। 

यह भी पढ़ें  iQOO Neo 9 Pro: केवल ₹35,500 में पाएं 16GB RAM और 50MP डुअल कैमरा वाला गेमिंग बीस्ट स्मार्टफोन

Redmi A3X Camera 

Redmi A3X Camera 
Redmi A3X Camera

Redmi A3X स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें इसके बजट के अनुसार डिसेंट कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। यदि Redmi A3X Camera की बात करें, तो इसके बैक पर 8MP प्राइमरी कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। 

Redmi A3X Battery 

Redmi A3X के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Redmi A3X Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो कि 10 Watt तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें  10.1 डिस्प्ले और 7000mAh की बैटरी के साथ Tecno Megapad 10 हुआ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Read More: