200MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ Redmi Note 14s हुआ लॉन्च, जाने कीमत

Souradeep

Published on:

Follow Us

Redmi Note 14s Price: भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी Redmi कंपनी के Smartphones को लोग काफी पसंद करते है। Redmi ने ग्लोबल मार्केट में नए स्मार्टफोन Redmi Note 14s को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। 

लेकिन इसके इंडिया लॉन्च को लेकर Redmi के तरफ से अभी कोई कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आया है। हमें इस स्मार्टफोन पर 200MP ट्रिपल कैमरा और साथ ही 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है। तो चलिए Redmi Note 14s Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

Redmi Note 14s Price 

Redmi Note 14s Price 
Redmi Note 14s Price

Redmi Note 14s एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन को अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के प्राइस की यदि बात करें, तो इस स्मार्टफोन की कीमत यूक्रेन में UAH 10,999 है। जो INR के हिसाब से लगभग ₹23,100 के करीब होता है। लेकिन बता दे कि यह एक 4G स्मार्टफोन है। यदि ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होता है, तो यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है।

Redmi Note 14s Display 

Redmi Note 14s के इस स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज सेगमेंट में काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलता है। तो यदि Redmi Note 14s Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.67” का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी करता है। 

यह भी पढ़ें  Vivo की बत्ती गुल करने आया नया दमदार Oppo A78 एक आकर्षक और दमदार स्मार्टफोन

Redmi Note 14s Specifications 

Redmi Note 14s Specifications 
Redmi Note 14s Specifications

Redmi Note 14s के इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें बढ़ा सा डिस्प्ले के साथ काफी पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो यदि इस स्मार्टफोन के Specifications की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर MediaTek Helio G99-Ultra प्रोसेसर दिया गया है। जो 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। 

Redmi Note 14s Camera 

Redmi Note 14s Camera 
Redmi Note 14s Camera

इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर हमें सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो अब यदि हम Redmi Note 14s Camera की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन के बैक पर हमें 200MP का ट्रिपल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें  108MP शानदार कैमरा के साथ, सस्ते कीमत में लांच हुई Redmi Note 15 Pro 5G स्मार्टफोन

Redmi Note 14s Battery 

Redmi Note 14s के इस स्मार्टफोन पर हमें मिड रेंज सेगमेंट में सिर्फ पावरफुल प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं बल्कि इसी के साथ दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिलता है। यदि इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 

Read More:

यह भी पढ़ें  ₹8,480 सस्ता हुआ 64MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाली , OPPO F23 5G स्मार्टफोन