REDMI Turbo 4 Pro Price: Redmi ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट में आपने नए पावरफुल स्मार्टफोन Redmi Turbo 4 Pro को 16GB तक RAM, 1TB तक इंटरनल स्टोरेज और साथ ही 7550mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। जल्द यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। चलिए REDMI Turbo 4 Pro Specifications और साथ ही इसके कीमत के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करते है।
REDMI Turbo 4 Pro Price

Redmi ने आपने Turbo सीरीज के नए स्मार्टफोन REDMI Turbo 4 Pro को अभी सिर्फ चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही 5 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन के Harry Potter Edition को भी चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है।
यदि Xiaomi redmi turbo 4 pro price की बात करें, तो इसके टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज की कीमत 2999 युआन है। जो भारतीय रुपए के अनुसार ₹35,140 के करीब होता है। वहीं Harry Potter Edition (16GB RAM 512GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 2799 युआन है। जो भारतीय रुपए के अनुसार लगभग ₹32,795 के करीब होता है।
REDMI Turbo 4 Pro Display
REDMI Turbo 4 Pro के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ फ्लैगशिप सेगमेंट का डिजाइन ही नहीं बल्कि इसी के साथ बढ़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। तो यदि REDMI Turbo 4 Pro Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.83” का OLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी करता है।
REDMI Turbo 4 Pro Specifications

REDMI Turbo 4 Pro के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। यदि REDMI Turbo 4 Pro Specifications की बात करें, तो इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर Snapdragon 8s Gen 4 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है।
REDMI Turbo 4 Pro Camera

REDMI Turbo 4 Pro स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है। यदि REDMI Turbo 4 Pro Camera की बात करें, तो इसके बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है।
REDMI Turbo 4 Pro Battery
REDMI Turbo 4 Pro के इस स्मार्टफोन पर हमें काफी बढ़ा सा बैटरी पैक भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि REDMI Turbo 4 Pro Battery की बात करें, तो 7550mAh बैटरी दी गई है। जो 90W तक फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट भी करता है। इसी के साथ इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें IP66, IP68 और साथ ही IP69 का रेटिंग भी देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें :
- 16GB तक RAM और 5 कैमरा के साथ OPPO Find X8 Ultra हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 12GB RAM और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 60 हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- 6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 60 Pro हुआ लॉन्च, जाने कीमत
- Vivo V40e स्मार्टफोन की कीमत ₹3500 हुई कम, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ 5500mAh की बैटरी