Samsung Galaxy XCover 7 Pro Rugged Phone हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 6GB RAM

Souradeep

Published on:

Follow Us

Samsung Galaxy XCover 7 Pro Price: Samsung ने ग्लोबल मार्केट में आपने नए Rugged स्मार्टफोन Samsung Galaxy XCover 7 Pro को लॉन्च कर दिया है। जो एक मजबूत स्मार्टफोन है, Samsung ने आपने इस Rugged Smartphone को Gorilla Glass Victus+ डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च किया है। चलिए Samsung Galaxy XCover 7 Pro Specifications साथ ही इसके कीमत के बारे में जानते है। 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro Price 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro Price 
Samsung Galaxy XCover 7 Pro Price

Samsung ने आपने इस Rugged Phone को अभी सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया है। तो यदि हम Samsung Galaxy XCover 7 Pro Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ग्लोबल मार्केट में सिर्फ €609 Euro है, जो INR के अनुसार ₹59,000 के करीब होता है। और यदि इसके इंडिया लॉन्च की बात करें, तो उसके बारे में अभी कोई भी जानकारी शेयर नहीं हुआ है। 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro Display 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro के इस मजबूत स्मार्टफोन पर हमें IP68 का रेटिंग और Wet Touch और Glove Mode भी देखने को मिल जाता है। तो अब यदि  Samsung Galaxy XCover 7 Pro Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.6″ FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह बढ़ा सा FHD+ डिस्प्ले Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन और साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro Specifications 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro Specifications  (1)
Samsung Galaxy XCover 7 Pro Specifications  (1)

Samsung Galaxy XCover 7 Pro के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ मजबूत डिस्प्ले ही नहीं बल्कि इसी के साथ पावरफुल Performance भी देखने को मिलता है। तो यदि Samsung Galaxy XCover 7 Pro स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर Snapdragon 7s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro Camera 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro के इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर हमें सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त कैमरा देखने को मिल जाता है। तो यदि Samsung Galaxy XCover 7 Pro Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के बैक पर 50MP का ड्यूल कैमरा और वहीं इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro Battery 

Samsung Galaxy XCover 7 Pro के इस Rugged Smartphone पर हमें सिर्फ अच्छा कैमरा सेटअप और पावरफुल Performance ही नहीं बल्कि इसी के साथ दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। तो यदि Samsung Galaxy XCover 7 Pro Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 4350mAh की धांसू बैटरी दी गई है। वहीं OS की बात करें, तो हमें एंड्रॉयड 15 पर आधारित One UI 7 का OS इस स्मार्टफोन पर देखने को मिल जाता है। 

Read More: